ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 15 कोरोना प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही * जस्सूसर गेट के अंदर लिए नमूने** मंत्री भाटी ने जताया शोक*** केवलिया संभाग अध्यक्ष ****मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी ***** महात्मा प्रतिनिधि बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें करेंगी विजिट, प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही
जिला कलक्टर मेहता ने बैठक और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश
Thar पोस्ट, बीकानेर, 6 जनवरी। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार से ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें (जेईटी) अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करेंगी तथा कोविड प्रोटाॅकोल की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक तथा इसके पश्चात् जिले भर के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की चैन को समय रहते तोड़ा जा सके, इसके मद्देनजर सभी संबंधित विभागों को अधिक मुस्तैदी से काम करना होगा। पीबीएम के एमसीएच विंग तथा जिला अस्पताल सहित सभी चिकित्सा केन्द्रों में दवाइयों और पर्याप्त संख्या में बैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले के सभी आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाने तथा प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर चालू स्थिति में रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रमुख निजी चिकित्सालयों से समन्वय करते हुए यहां भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
एनफोर्समेंट टीमें करेंगी कार्यवाही
जिला कलक्टर ने कहा कि शुक्रवार से एनफोर्समेंट की कार्यवाही में भी तेजी लाई जाएगी। प्रत्येक जेईटी अपने क्षेत्र में विजिट करेगी और मास्क नहीं लगाने वालों तथा किसी भी स्तर पर प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह भीड़भाड़ को भी सख्ती से लिया जाएगा। साथ ही दुकानों में प्रोटोकाॅल की अवहेलना पाई गई तो इन्हें सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने, प्रभावी पेट्रोलिंग करने तथा फ्लेग मार्च निकालने के निर्देश दिए।
टीकाकरण की बढ़ाएं गति
जिला कलक्टर ने कोविड टीकाकरण की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए तथा कहा कि अब कोई भी वैक्सीन की दोनों डोज से वंचित नहीं रहे। पंद्रह से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए घर-घर दस्तक अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने, प्रभावी कांटेक्ट ट्रेसिंग करने तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड एवं एयर पोर्ट पर स्क्रीनिंग और नियमानुसार मिनी कंटेटमेंट जोन बनाते हुए प्रभावी कार्यवाही को कहा।
मुख्य मार्गों पर स्थापित होंगी चैक पोस्ट
मेहता ने कहा कि जिले के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर चैक पोस्ट की स्थापना की जाए तथा अन्य जिलों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग तथा आवश्यकता के अनुसार सैम्पलिंग हो। कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। इनके अलावा पीबीएम एवं चिकित्सा विभाग द्वारा भी चौबीस घंटे कार्यरत रहने वाले नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए इनमें कार्मिकों की नियुक्ति की जाए। नगर निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए प्रत्येक जेईटी को एक-एक आईईसी वाहन उपलब्ध करवाने, मास्क वितरण के लिए कैम्पेन चलाने के निर्देश दिए।
लीड करें उपखण्ड अधिकारी
जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी सभी व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग का नेतृत्व करें। सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दें। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए।इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश आर्य, डाॅ. गुंजन सोनी, डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा सहित जेईटी के सदस्य मौजूद रहे।

img 20220106 wa01537843524325972654664 कोरोना प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही * जस्सूसर गेट के अंदर लिए नमूने** मंत्री भाटी ने जताया शोक*** केवलिया संभाग अध्यक्ष ****मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी ***** महात्मा प्रतिनिधि बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। गिरजाशंकर आचार्य प्रदेशाध्यक्ष , शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ , राजस्थान बीकानेर ने संभाग शाखा का संभागाध्यक्ष मनोनीत किया है।
नाम संभाग नाम
1 श्री अजय केवलिया जोधपुर संभाग
पदस्थापन : ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोकरण जैसलमेर

जस्सूसर गेट के अंदर लिए दूध, दही व पनीर के नमूने

Thar पोस्ट, बीकानेर, 6 जनवरी। निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जांच व नमूनीकरण गतिविधियां अनवरत जारी है। गुरुवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार व सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल शहरी परकोटे के जस्सूसर गेट पहुंचा। यहां 2 डेयरी दुकानों पर जांच की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली द्वारा 2 दूध, 2 दही व 1 पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। पूनरासर डेयरी में भार नापने के लिए रखे तीन कांटे असत्यापित पाए गए जिस पर माप एवं विधि अधिकारी गोकुल चंद मीणा द्वारा कार्यवाही करते हुए ₹2000 का चालान किया गया। शिव शक्ति दूध दही भंडार पर भार मापने का एक असत्यापित छोटा कांटा जप्त कर ₹2000 का चालान किया गया। पतंजलि स्टोर का कांटा सत्यापित पाया गया परंतु प्रमाण पत्र दुकान पर प्रदर्शित नहीं था इसलिए दुकान पर ₹500 का चालान किया गया। कार्यवाही दल में डॉ राजेंद्र चौधरी, सीआई रमेश सर्वटा, महेंद्र जायसवाल व सुखदेव शामिल रहे।

img 20220106 2118008838579828530359714 कोरोना प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही * जस्सूसर गेट के अंदर लिए नमूने** मंत्री भाटी ने जताया शोक*** केवलिया संभाग अध्यक्ष ****मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी ***** महात्मा प्रतिनिधि बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मंत्री भाटी ने जताया शोक। Thar पोस्ट, बीकानेर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंगा के निधन पर मंत्री ने जताया शोक,भाजपा नेता ने भी दी श्रद्वाजंलि
बीकानेर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर ओमप्रकाश रंगा के निधन पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी व भाजपा नेता भूपसिंह भाटी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए रंगा के तेलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। रंगा के मुरलीधर स्थित निवास पर पहुंचकर उर्जा मंत्री ने रंगा के पुत्र पत्रकार त्रिभुवन रंगा का ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व रंगा कोलायत क्षेत्र में राजनीतिक,सामाजिक व चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते थे। जीवन्त पर्यन्त रंगा ने आमजन की सेवा को ही अपना धर्म समझा। उनके निधन से कोलायत क्षेत्र को आघात पहुंचा है। ऐसे व्यक्तित्व की भरपाई कर पाना संभव नहीं है। भाजपा नेता भूपसिंह ने भी रंगा को सादा जीवन उच्च विचार का धनी बताया। रंगा के निधन पर बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी,जी टीवी के ब्यूरो चीफ रौनक व्यास,राजेश ओझा,सुमित व्यास,एड मुकुन्द व्यास,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा,अलंकार गोस्वामी ने भी शोक जताया।

img 20220106 wa0145489157223848899999 कोरोना प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही * जस्सूसर गेट के अंदर लिए नमूने** मंत्री भाटी ने जताया शोक*** केवलिया संभाग अध्यक्ष ****मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी ***** महात्मा प्रतिनिधि बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। मोबाइल लोटाकर दिया ईमानदारी का परिचय।जोधपुर से बीकानेर आते समय ट्रेन में मिले एक मोबाइल को लोटा कर अजीत सिंह नागरिक सुरक्षा में कार्यरत ने ईमानदारी का परिचय दिया बुधवार को जोधपुर से बीकानेर के लिए ट्रेन से आ रहा पवनपुरी कॉलोनी निवासी अजीत सिंह को करीब ₹20000 रुपए की कीमत का मोबाइल मिला मोबाइल को लौटाते
अजीत सिंह
नागरिक सुरक्षा विभाग
बीकानेर

img 20220106 wa0113750771220135991794 कोरोना प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही * जस्सूसर गेट के अंदर लिए नमूने** मंत्री भाटी ने जताया शोक*** केवलिया संभाग अध्यक्ष ****मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी ***** महात्मा प्रतिनिधि बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय लक्ष्मण महात्मा पुत्र कन्हैयालाल महात्मा , मेडिकल कॉलेज रोड बीकानेर व मुकेश बजाज पुत्र ठाकुरदास बजाज , पूगल   को  जीन अभियांत्रिकी के उत्पादों के वाणिज्यिक उपयोग एवं प्रयोगात्मक क्षेत्र अध्ययनों के परिवीक्षण एवं नियंत्रण हेतु स्थाई जिला स्तरीय समिति का सदस्य मनोनीत  किया गया है।  संयुक्त शासन सचिव विक्रम केशरी प्रधान द्वारा जारी आदेश में  कहा गया है की पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 05.12.1989 के प्रावधानानुसार राज्य सरकार द्वारा आदेश सं. 46 (25)प्र.सु / अनु3/2012 दिनांक 25.05.2012 द्वारा जीन अभियांत्रिकी के उत्पादों के वाणिज्यिक उपयोग एवं प्रयोगात्मक क्षेत्र अध्ययनों के परिवीक्षण एवं नियंत्रण हेतु स्थाई जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। तकनीकी विशेषज्ञ जिला बाईलोजिस्ट / पैथोलोजिस्ट / विश्वविद्यालय अनुसंधान केन्द्र अथवा जिले में माइको बायलोजो/ पैथोलाजो अध्ययन से जुड़े संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में आपका मनोनयन एतद्वारा किया जाता है।

img 20220106 wa01754796698911187532461 कोरोना प्रोटोकाॅल की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही * जस्सूसर गेट के अंदर लिए नमूने** मंत्री भाटी ने जताया शोक*** केवलिया संभाग अध्यक्ष ****मोबाइल लौटाकर दिखाई ईमानदारी ***** महात्मा प्रतिनिधि बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News