Tp न्यूज।। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी गुरूवार तक बीकानेर दौरे पर रहेंगे। बीकानेर तथा विधानसभा क्षेत्र कोलायत में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
आॅन लाइन शिक्षण व्यवस्था की गुणवता की जांच करें शिक्षा अधिकारी-मेहता
Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला निशादन समिति की बैठक आयोजित हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार हो हुई बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण सहित ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। जिला कलक्टर ने विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए है निर्माण कार्य समय पर गुणवता के साथ पूरे होने चाहिए। उन्होंने अधूरे निर्माण के बारे में सहायक अभियन्ता से कार्य समय पर नहीं होने का कारण पूछा और निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में कक्ष बनाने के लिए स्थान नहीं है,उसे निरस्त करवाएं अथवा पास के अन्य विद्यालय के लिए कक्ष स्वीकृत करवाएं।
जिला कलक्टर ने समग्र ष्ेिाक्षा अभियान की प्रगति की सराहना की और कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं की इस प्रगति की निरन्तरता रखी जाए। अभी जिले का नाम राज्य के टाॅप 10 स्नान में है। सभी अधिकारी विभिन्न योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए जिले की रैंकिंग में और सुधार हो, इसके प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शाला दर्पण पर सभी योजनाओं कीे सूचनाओं को अपडेट रखा जाए। उन्होंने जिले में समग्र शिक्षा में स्वीकृत ऐसे निर्माण कार्य जिन्हें संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं तो ठेण्डर निरस्त किए जाए।
जिला कलक्टर ने लाॅक डाउन और अनलाॅक के दौरान विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होने पर कहा कि ई शिक्षा पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से संपादित करवाया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा का बड़ा नुकसाान हो चुका हैं। बच्चों की शिक्षा को लेकर, शुरू हुए आॅन लाइन स्माईल कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से लागू करके बच्चों को शिक्षा के हुए नुकशान की भरपाई कर सकते है। सभी मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर, आॅन लाईन शिक्षण की गुणवता की जांच करें।
—–पढ़ना लिखना अभियान होगा प्रारंभसमितियों के गठन के दिए निर्देशजिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सवभागार में मंगलवार को जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में प्रारंभ होने वाले पढ़ना लिखना अभियान के सफल संचालन की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर मेहता ने शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मेहता ने कहा कि पढ़ना लिखना अभियान के तहत जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है। जिले की समस्त ब्लॉक समितियों का भी गठन कर लिया गया है और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत साक्षरता मिशन समितियों का गठन किया जाना है जिसे समस्त सीबीओ दो दिन में पूर्ण रूप से सम्पादित करावे। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में शेष रहे निरक्षरों को शामिल करते हुए सी – ग्रेड के असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया है ।
बैठक में मेहता ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही ग्राम स्तर पर स्वयंसेवी शिक्षकों ( वीटी ) का चयन कर बैचिंग -मैचिंग करते हुए साक्षरता कक्षाओं का संचालन किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि वीटी के रूप में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट- गाइड, कॉलेज एवं विद्यालय के छात्र- छात्राओं का चिन्हीकरण कर उन्हें आसपास के असाक्षरों को पढ़ाने का लक्ष्य दिया जाना चाहिए।
मेहता ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ब्लॉक में एक विशेष महिला कक्षा के संचालन हेतु ऐसी ग्राम पंचायत का चयन किया जाए जहां महिला साक्षरता दर 40 प्रतिशत से कम है, उन्होंने समस्त शिक्षा अधिकारियों से कहा कि निरक्षरता उन्मूलन के लिए पढ़ना लिखना अभियान महत्वपूर्ण अभियान है।
बैठक के प्रारंभ में विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत पहले चरण में सी ग्रेड के 12000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सामान्य जाति के साथ ही अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी शामिल किया जाएगा । जोशी ने बताया कि ग्राम स्तर पर समिति के गठन की कार्यवाही चल रही है।
बैठक में सभी शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।
–—–बुधवार को इन स्थानों पर रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु बुधवार 4 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। बी.के.ई.एस.एल. के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत आपूर्ति डयूपलेक्स काॅलोनी, पटेल नगर, पंचषती सर्किल, आर्दष काॅलोनी,सादुल गंज, डूंगर काॅलेज, एईएन डी-2 आॅफिस, मेट्रो षो रूम, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चैक, सिंकष्टि स्कुल, निगम स्टोर के पीछे के क्षेत्र में बाधित रहेगी।
——शिकायतों का निस्तारण नहीं करवाने वाले अधिकारियों को मिलेगा नोटिस-गौरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण करे। कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। गौरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयाजित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थेक। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संपर्क पोर्टल को नियमित रूप चैक कर, अपने विभाग से संबंधित शिकायतों पर समय रहते निर्णय लेते हुए परिवादी को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें उच्च स्तर पर निर्णित होनी है, उन्हें अनावश्यक रूप से रोके नहीं। संबंधित अधिकारी को प्रकरण को समय रहते भिजवाया जाए। उन्होंने अधिकारी शिकायतों को रोके रखेगा, उन्हें नोटिस दिया जायेगा। उन्होंने काॅलेज शिक्षा से संबंधित प्रकरणों प्रगति को नाकाफी बताया और निर्देश दिए जिन विद्यार्थियों ने पीटीईटी की राशि का रिफण्ड मांगा है, राशि लौटाई जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पैंशन, पालनहार सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पालनहार के पात्र बच्चों का चयन करवाते हुए, उन्हें योजना से जोडे़। साथ ही पालनहार बच्चे की आधार कार्ड की सीडिंग करवाए। उन्होंने निर्देश दिए जिन क्षेत्रों में आधार कार्ड नहीं बन रहे, उनमें आधार कार्ड शिविर लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाए। बैठक में कृषि, पशुपालन,श्रम विभाग की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना बिशनोई, उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
—–कैंसर पहचान, जाँच व परामर्श शिविर बुधवार को
जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा।
अधीक्षक डाॅ. सी एल सोनी ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया की केम्प में कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के लक्षणों तथा बचाव की जानकारी दी जायेगी। साथ ही महिलाओं में सफेद पानी के रोग के बचाव के उपाय के बारे में बताया जायेगा।
डाॅ. सोनी ने बताया कि जांच टीम द्वारा मुख्यतया मुंह, फेफडे़, ग्रासनली, आमशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय व स्तन कैंसर से संबंधित सभी जांच की जायेगी व उपचार बताए जाएंगे।
—–माह नवम्बर के लिए साबुत चना का आवंटनप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आवंटन
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत नवम्बर माह में जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशन कार्डधारियों को एवं पीएचएच श्रेणी को साबुत चना का आवंटन किया गया।
जिला कलक्टर (रसद) नमित मेहता ने बताया कि जिले को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कुल 2015.12 क्विण्टल साबुत चना का आवंटन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगरनिगम क्षेत्र के 43215 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 365.10 क्विण्टल चना, तहसील बीकानेर(ग्रामीण,देशनोक नगर पालिका सहित) 31649 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 242.46 क्विण्टल चना आवंटित किया जायेगा।
मेहता ने बताया कि तहसील कोलायत में 30178 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 230.14 क्विण्टल, तहसील लूणकरणसर में 25203 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 225.73 क्विण्टल, तहसील नोखा (नगर पालिका क्षेत्र सहित) में 54304 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 518.67 क्विण्टल, तहसील श्रीडूंगरगढ (नगर पालिका क्षेत्र सहित) में ़27155 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 210.44 क्विण्टल, तहसील पूगल में 8990 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 69.62 क्विण्टल, तहसील खाजूवाला में 13324 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 88.13 क्विण्टल, तहसील छत्तरगढ़ में 9652 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 64.83 क्विण्टल चना आवंटित किया जायेगा।