ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 101 बीकानेर में 80 मकानों पर चला बुलडोजर, यह है वजह Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में एक नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत हुई कार्रवाई में 80 मकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर पंचायत समिति के गांव राजेरा में सड़क चौड़ी करने के लिए निर्माण हटाने के दौरान जिला प्रशासन ने 80 मकानों पर बुलडोजर चला दिया । इसमें भाजपा नेता के मकान की दीवार, एक कमरा और टॉयलेट को भी तोड़ दिया।

10001956844607224384931886042 बीकानेर में 80 मकानों पर चला बुलडोजर, यह है वजह Bikaner Local News Portal राजस्थान
फ़ोटो सोशल मीडिया।

इस बीच विडियो वायरल कर भाजपा के सोशल मीडिया सेल संभाग संयोजक कोजूराम सारस्वत ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई की गई। बीकानेर पंचायत समिति गुंसाईसर से कतरियासर के बीच उनका गांव आता है। इस गांव में ही प्रशासन ने कब्जे तोड़े हैं। करीब 80 घरों को तोड़ दिया गया है। अभी मकान तोडऩे का सिलसिला जारी है। यहां से नेशनल हाईवे निकालने का प्रोजेक्ट है। सारस्वत ने बताया- इस नेशनल हाईवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था। 20 फीट की रोड को 40 फीट करने के लिए 80 घरों को तोड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 22 दिसंबर को पहला नोटिस दिया। 24 दिसंबर को मकान तोडऩे शुरू कर दिए। जबकि तोडफ़ोड़ की कार्रवाई 25 दिसंबर को होनी थी। पहले ही दिन 80 मकान तोड़ दिए गए हैं। कुछ मकान अभी और तोड़े जा रहे हैं।


Share This News