ताजा खबरे
IMG 20201113 WA0209 कोटगेट पर मास्क वितरण और कोरोना एडवाजरी की समझाइश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज। मारवाड़ जन सेवा समिति,विप्र फाउंडेशन,बीकानेर तथा खिज्मदगार खादिम सोसायटी के सयुक्त तत्वाधान में आज 13 नवम्बर,शुक्रवार को साय 4 बजे कोटगेट पर मास्क वितरण के साथ कोरोना से बचने हेतु मास्क कितना जरूरी है,यह समझाइश की गई तथा इस बार दीपावली को स्वास्थ्य दृष्टि से कोरोना एडवाजरी की समझाइश भी की गई ।विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि जब तक कोरोना वैक्सीन नही आती तब तक मास्क ही इस महामारी से एकमात्र बचाव है ।

मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि इस महामारी में सर्वाधिक लोग श्वास सम्बन्धी बीमारी से पीड़ित है ऐसे रोगियों को दीपावली पर छोड़े गए पटाखे से प्रदूषण होगा जो इस बीमारी से ग्रसित पीड़ितों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है ।खिज्मदगार खादिम सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने बताया कि बीकानेर के ह्रदय स्थल कोटगेट से आवागमन करने वाले राहगीरों से समझाइश का मकसद ही इनको जागरूक करना और इस महामारी पर विजय पाना होगा ।कोटगेट पर मास्क वितरण के दौरान डा. एल.के.कपिल,हेमन्त शर्मा,योगेश बिस्सा,दिनेश ओझा,आबिद अली,प्रवीण सेठिया,मोहम्मद नसीम,शोएब,राजेन्द्र जोशी,भुवनेश व्यास,नेक मोहम्मद नवल जी जमादार,नगर निगम व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।


Share This News