ताजा खबरे
IMG 20240907 WA0344 जोशीवाड़ा के हनुमान मंदिर में दस दिवसीय गणेश महोत्सव शुरु Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज।  जोशीवाडा के हनुमान मंदिर में आज से 90 वा गणेश महोत्सव का आरंभ दोपहर पूजन आरती के साथ शुरू हुआ। यह जानकारी देते हुए गणेश महोत्सव कार्यक्रम से जुड़े रामेश्वर जोशी एवं रमेश आचार्य ने बताया कि आज प्रथम दिन राजेन्द्र जोशी ने सपत्नीक पूजा करवाई। इस अवसर पर मौहल्ले के गणमान्य लोग एवं पूर्व पार्षद एवं हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम रत्न जोशी, गौरी शंकर व्यास, अशोक थानवी, रविन्द्र जोशी, दिनेश आचार्य, हरि किशन जोशी सहित धर्मपरायण महिलाए भी उपस्थित थीं।

महाराष्ट्र की तर्ज पर सबसे पहले बीकानेर में गणेश महोत्सव की शुरुआत जोशी वाड़ा मे हुई। उस समय इसकी स्थापना राजस्थान के पूर्व ला सेकेट्री एवं जोशी वाड़ा निवासी दुर्गा शंकर आचार्य के साथ मौहल्ले के मौजिज लोगों द्वारा की गई। जो आज भी अनवरत जारी है।

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन सुबह शाम आरती एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।


Share This News