


Thar पोस्ट न्यूज। पासबुक के पन्ने कपड़ों में छिपा रखे थे लेकिन नकल करते पकड़ा गया। राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले के सालवा कला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, परीक्षार्थी पासबुक के दो पन्ने अपने साथ परीक्षा कक्ष में लेकर आया था।




जब वीक्षकों ने उसकी जांच की तो उसे नकल करते हुए पाया गया। परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षकों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बोर्ड के नियमानुसार, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। बोर्ड प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो सके। इसके तहत उड़नदस्ते और पर्यवेक्षकों की टीमों को भी सक्रिय किया गया है