ताजा खबरे
IMG 20240622 184216 यूरोप में बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर के लोक कलाकारों के जलवे, 23 जून तक चला फेस्टिवल Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर/ चेक गणराज्य। रेगिस्तानी ऊंटों वाले शहर बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर की धरती के लोक कलाकार इन दिनों यूरोप के स्लोवकिया के मायजावा अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे है। यह समारोह 19 से 23 जून तक चला। बीकानेर से मारवाड़ फोक ग्रुप पर्यटन व्यवसायी कैलाश तिवाड़ी लेकर गए है। इसमे 10 लोक कलाकार शामिल है। इन कलाकारों में बीकानेर से कैलाश के अलावा सुनीता तिवारी, मानसी सिंह पंवार, भवानी सिंह पंवार, राजकुमारी, आशीष कल्ला, असगर खान, काजू खां के अलावा जोधपुर से दीपक सिंह बाघेला व जैसलमेर से चम्पे खां शामिल है। यह ग्रुप 24 से चेक गणराज्य में होने वाले इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल में प्रस्तुति देगा। पर्यटन विकास को लेकर भारतीय दूतावास व यूनेस्को द्वारा यह समारोह आयोजित किये जा रहे है। यूरोप के अनेक देशों में राजस्थानी लोक संस्कृति के प्रति दीवानगी है। ग्रुप के कलाकार पूर्व में भी अनेक देशों में प्रस्तुतियां दे चुके है।


Share This News