ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
FB IMG 1700243607690 बीकानेर : ऊंटों पर आबूधाबी में होगी बैठक, बीकानेर के विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। ऊंट स्वास्थ्य और पालन से जुड़े मध्य पूर्वी राष्ट्रों के तकनीकी समूह CAMENET की आबू धाबी में होने वाली बैठक में भाग लेंगे डॉक्टर टीके गहलोत । वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ और आबू धाबी एग्रीकल्चर एंड फूड सेफ्टी अथॉरिटी द्वारा मध्यपूर्व देशों के ऊंटों के विकास के लिए कैमल मिडल ईस्ट नेटवर्क (CAMENET) की तकनीकी कमिटी का गठन किया गया जिसमे बीकानेर के उष्ट्र शल्य चिकित्सक तथा जर्नल ऑफ कैमल प्रैक्टिस एंड रिसर्च के मुख्य संपादक डॉक्टर तरुण कुमार गहलोत को तकनीकी कमिटी के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसकी चार ऑनलाइन बैठके मई से अक्टूबर तक हो चुकी हैं। CAMENET तकनीकी समिति की पांचवी बैठक नवंबर 2023 आबू धाबी एग्रीकल्चर एंड फूड सेफ्टी अथॉरिटी आयोजित कर रहा है ।इस बैठक में डॉक्टर टीके गहलोत को बतौर कमेटी सदस्य के रूप में CAMENET चेयरमैन रशीद मोहम्मद अल मंसूरी ने आमंत्रित किया है ।बैठक में भाग लेने के लिए डॉक्टर गहलोत 19 नवंबर को दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा 22 नवंबर को वापिस लौटेंगे ।

डॉक्टर गहलोत पूर्व में 33 वर्षों तक पशुचिकित्सा एवम पशुविज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में ऊंटों की शल्य चिकित्सा में महत्वपूर्ण अनुसंधान किए तथा इन विषयों पर अनेक पुस्तके भी लिखी है, जिसे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरहाया गया है ।


Share This News