Thar पोस्ट न्यूज। निर्माता निर्देशक जे पी दत्ता को राजस्थान से खास लगाव है। राजस्थान के महल, हवेलियां, गाँव सहित अन्य प्राकृतिक नज़ारे उन्हें रिझाते है। अपनी अधिकांश फिल्मों को उन्होंने राजस्थान में ही शूट किया। गुलामी, बॉर्डर, क्षत्रिय, बंटवारा सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग बीकानेर, शेखावाटी आदि स्थलों में की। जेपी दत्ता की ‘गुलामी’, ‘बॉर्डर’ और ‘पलटन’ फिल्मों ने बॉलीवुड को जहां देशभक्ति का रंग दिया वहीं उनकी ‘रिफ्यूजी’ और ‘क्षत्रिय’ जैसी फिल्मों ने नौजवानों के मासूम प्यार को दिखाया। जेपी दत्ता की फिल्में मल्टी स्टारर होती हैं। क्या आप जानते हैं कि जेपी दत्ता और धर्मेंद्र की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल मानी जाती है। जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी की लवस्टाेरी भी किसी फिल्मी कहानी की तरह मशहूर है। राजस्थान में जेपी दत्ता की ‘गुलामी फिल्म के निर्माता थे फारुख नाडियावाला। इस फिल्म के बीच में फारुख के पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद फारुख काफी आर्थिक संकट में आ गए। शूटिंग बंद रहने के बाद उन्होंने 3 लाख रुपए का इंतजाम किया। लेकिन यह पैसा काफी नहीं था धर्मेंद्र जानते थे कि फिल्म बेहतरीन बन रही है, तो उन्होंने जेपी दत्ता से कहा कि वह पैसा लगाएंगे शूटिंग को चलने दें। ऐसे में जब यह बात फिल्म की बाकी कास्ट रीना रॉय, मिथुन चक्रवर्ती आदि के सामने आई तो उन्होंने ने भी मुफ्त में काम करने का वादा किया। अंतिम 22 दिन की शूटिंग का पूरा खर्च धर्मेंद्र ने उठाया। इसके बाद फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई। सभी स्टार्स का पैसा भी दिया गया। जेपी दत्ता हमेशा के लिए धर्मेंद्र के अहसानों तले दब गए. इसके बाद उन्होंने हर फिल्म में धर्मेंद्र को जरूर लिया. जब धर्मेंद्र ने एक्टिंग से ब्रेक लिया तो ‘बॉर्डर’ में सनी देओल को लेकर जेपी दत्ता ने यह सिलसिला कायम रखा।