ताजा खबरे
तनाव रहित प्रबंधन की मिली सीख, डागा व रांका सहित ये रहे अतिथिनहरबंदी : जल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही, कमेटी गठित, सोमवार से करेगी औचक कार्यवाहीशिक्षिका भगवती नागल की स्मृति में भक्ति संगीत कार्यक्रममहिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजारसड़क दुर्घटना में 11 घायल, 1 की मौतबेसिक पी.जी. कॉलेज में शोध और नवाचार की नई इबारतराजस्थान के इस विधायक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ाश्रीकरणी माता मंदिर में सोने व चांदी के छत्र चोरीपाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसा, सेना ने पकड़ाफंदे से झूलता मिला प्रेमी, गर्भवती प्रेमिका का शव नग्न अवस्था में मिला
IMG 20201004 005550 फिल्मकार जे पी दत्ता का राजस्थान प्रेम- एक रोचक किस्सा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई
Share This News

IMG 20240209 112008 फिल्मकार जे पी दत्ता का राजस्थान प्रेम- एक रोचक किस्सा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई

Thar पोस्ट न्यूज। निर्माता निर्देशक जे पी दत्ता को राजस्थान से खास लगाव है। राजस्थान के महल, हवेलियां, गाँव सहित अन्य प्राकृतिक नज़ारे उन्हें रिझाते है। अपनी अधिकांश फिल्मों को उन्होंने राजस्थान में ही शूट किया। गुलामी, बॉर्डर, क्षत्रिय, बंटवारा सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग बीकानेर, शेखावाटी आदि स्थलों में की। जेपी दत्ता की ‘गुलामी’, ‘बॉर्डर’ और ‘पलटन’ फिल्मों ने बॉलीवुड को जहां देशभक्ति का रंग दिया वहीं उनकी ‘रिफ्यूजी’ और ‘क्षत्रिय’ जैसी फिल्मों ने नौजवानों के मासूम प्यार को दिखाया। जेपी दत्ता की फिल्में मल्टी स्टारर होती हैं। क्या आप जानते हैं कि जेपी दत्ता और धर्मेंद्र की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल मानी जाती है। जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी की लवस्टाेरी भी किसी फिल्मी कहानी की तरह मशहूर है। राजस्थान में जेपी दत्ता की ‘गुलामी फिल्म के निर्माता थे फारुख नाडियावाला। इस फिल्म के बीच में फारुख के पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद फारुख काफी आर्थिक संकट में आ गए। शूटिंग बंद रहने के बाद उन्होंने 3 लाख रुपए का इंतजाम किया। लेकिन यह पैसा काफी नहीं था धर्मेंद्र जानते थे कि फिल्म बेहतरीन बन रही है, तो उन्होंने जेपी दत्ता से कहा कि वह पैसा लगाएंगे शूटिंग को चलने दें। ऐसे में जब यह बात फिल्म की बाकी कास्ट रीना रॉय, मिथुन चक्रवर्ती आदि के सामने आई तो उन्होंने ने भी मुफ्त में काम करने का वादा किया। अंतिम 22 दिन की शूटिंग का पूरा खर्च धर्मेंद्र ने उठाया। इसके बाद फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई। सभी स्टार्स का पैसा भी दिया गया। जेपी दत्ता हमेशा के लिए धर्मेंद्र के अहसानों तले दब गए. इसके बाद उन्होंने हर फिल्म में धर्मेंद्र को जरूर लिया. जब धर्मेंद्र ने एक्टिंग से ब्रेक लिया तो ‘बॉर्डर’ में सनी देओल को लेकर जेपी दत्ता ने यह सिलसिला कायम रखा।

IMG 20201004 125900 फिल्मकार जे पी दत्ता का राजस्थान प्रेम- एक रोचक किस्सा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई

Share This News