ताजा खबरे
IMG 20211125 092343 कैटरीना कैफ के लिए 20 किलो मेहंदी भेजी जाएगी? सोजत की मेहंदी के हुए आर्डर Bikaner Local News Portal जोधपुर, राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल सात फेरों में बंधने वाले हैं। उससे पहले सोजत के मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल को इवेंट मैनेजमेंट ने मेहंदी का ऑर्डर दिया है। ऑर्डर के बाद मेहंदी व्यापारी तैयारी में जुट गए हैं. व्यापारी नितेश अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल और बहन मंजरी अग्रवाल को जब पता चला कि हमारे यहां से जाने वाली मेहंदी कैटरीना कैफ के हाथों में सजेगी तो उन्होंने अपनी ओर से खुशी जताते हुए कहा कि हम इवेंट कंपनी से एक भी पैसा नहीं लेंगे.फिल्म स्टार कैटरीना कैफ अपने साथी फिल्म स्टार विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसकी जानकारी एक सिक्योरिटी एजेंसी ने दी है. 7, 8 और 9 दिसंबर तक शादी समारोह होना है. कैटरीना के लिए खास तौर पर 20 किलो मेहंदी और 400 हीना नैचुरल कॉर्न सोजत से भेज जाएंगे. मेहंदी व्यापारी रितेश ने 25 अक्टूबर को पहला सैंपल और 10 नवंबर को दूसरा सैंपल भेजा था. दोनों सैंपल पसंद आ गया. सोजत की मेहंदी का सेलेब्रिटी में क्रेज है और 100 से अधिक देशों में सप्लाई होती है.

इसलिए है खास : सोजत की मिट्टी में तांबे के अंश होते हैं जो खास लोवसोनिया इंटेरमिस्स कंटेंट से बना हुआ है. इससे यह मेहंदी बहुत अच्छी बन जाती है और हाथों पर अच्छी रचती है. मेहंदी को अब जियो टैग भी मिल चुका है. ऐसे में अब यह मेहंदी बहुत अच्छी क्वालिटी वाली होती है. देश के विभिन्न राज्यों सहित 100 से अधिक देशों में सोजत की मेहंदी सप्लाई होती है. राजस्थानी शादी का शाही अंदाज और सोजत की मेहंदी कई फिल्मी स्टारों के अलावा उद्योगपतियों की खास पसंद रहती है. मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल ने बताया कि 1 दिसंबर तक ऑर्डर की मेहंदी जयपुर भेजनी है. विशेष रूप से मेहंदी तैयार कर रहे हैं. इसमें 20 किलो पाउडर और 400 कोन भेजे जाएंगे.


Share This News