ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20210505 131855 शोले में गब्बर का रोल इस डाकू से था प्रेरित! Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट। सिने जगत की शोले फिल्म आज भी लोकप्रिय है। यह एक ऐसी हिट फिल्म है, जिसके कलाकार, संगीत और डायलॉग्स आज भी दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। फिल्म का दमदार किरदार ‘गब्बर’ था, अगर इस किरदार के बारे में बात ना की जाए तो सही नहीं होगा। किरदार फिल्मी पर्दे पर कैसे उतरा? दरअसल 50 के दशक में मध्य प्रदेश के बीहड़ों में ‘गब्बर उर्फ ‘गबरा’ नाम का एक असली डाकू था. जिसका डर दूर-दूर तक लोगों में हुआ करता था.इतना ही नहीं, 3 राज्यों की पुलिस ने उस डाकू के नाम पर 50 हजार रुपये का इनाम भी जारी किया हुआ था। कहा जाता था कि डाकू ‘गब्बर सिंह’ ने अपनी कुल देवी के सामने ये प्रण लिया था कि वो 116 लोगों की कटी नाक की भेंट चढ़ाएंगे. ‘गब्बर सिंह’ ऐसा एक तांत्रिक के कहने पर कर रहा था क्योंकि उसने कहा कि अगर ‘गब्बर’ ऐसा करेगा तो पुलिस की गोली उसे मार नहीं पाएगी।तब तक ‘गब्बर सिंह’ कुल 26 लोगों की नाक काट चुका था, जिसमें कई पुलिस वाले भी शामिल थे. हालांकि फिल्म ‘शोले’ के ‘गब्बर’ की कहानी सीधे तौर पर असली ‘गब्बर’ से नहीं ली गई है, लेकिन फिल्म के लेखक सलीम खान मध्य प्रदेश के डाकुओं से वाकिफ थे क्योंकि उनके पिता मध्य प्रदेश की पुलिस में काम करते थे. जब सलीम खान फिल्म ‘शोले’ की कहानी लिख रहे थे तो उन्होंने ‘गब्बर’ उर्फ ‘गबरा’ की उन्हीं असली कहानियों में कुछ मसाला मिलाकर ‘शोले’ के ‘गब्बर’ का किरदार लिख डाला। फिल्म रिलीज़ होने के बाद गब्बर का किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया। साभार।


Share This News