Thar पोस्ट न्यूज। राजकीय आयुर्वेद औषधालय ह.ब.गोगागेट गुरुद्वारा जेएनवी बीकानेर एवं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ राजकुमार कुमावत वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा – परामर्श , स्वस्थ जीवन शैली , दिनचर्या – ऋतुचार्य , आहार – विहार के बारे में जानकारी दी गई तथा मौसमी बीमारियों डेंगू मलेरिया ज्वर आदि की रोकथाम बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक हर्बल आयुर्वेदिक क्वाथ का वितरण किया गया।
डॉ राजकुमार कुमावत ने बताया कि ऋतु परिवर्तन एवं सर्दी के आगमन के समय खांसी जुकाम श्वास कफ से संबंधित बीमारियां बढ़ती है अतः इनसे बचने के लिए प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठने से कफ का प्रकोप कम हो जाता है तथा सर्दी के मौसम में दिन में शयन भी नहीं करना चाहिए ।।शिविर में अनूपगढ़ से भ्रमण पर आई छात्राओं ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया ।
शिविर में डॉ.राजकुमार कुमावत , राम खिलाड़ी प्रजापति , सिंगारा सिंह, मनजीत सिंह ,कमलजीत सिंह ,रविंद्र सिंह ग्रंथी ,गुरु सिमरन सिंह ने अपनी सेवाएं देकर आमजन तथा छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया ।