ताजा खबरे
IMG 20230329 151207 टेबल पर लेटकर गाया शराबी का सुपरहिट गाना, एक नया रिकॉर्ड बना, किशोर दा की थी अनोखी जिद ! Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बप्पी लहरी की संगीत धुनों से तैयार शराबी फ़िल्म 1984 में रिलीज हुई थी। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म शराबी जिसमें अमिताभ बच्चन, जया प्रदा और अभिनेता प्राण मुख्य भूमिकाओं में थे। फ़िल्म में किशोर कुमार की आवाज दिलों को छू गई। फ़िल्म से जुड़े अनेक किस्से है। फिल्म के गाने तैयार थे और इनकी रिकॉर्डिंग होनी बाकी थी. फिल्म का गाना इंतहा हो गई इंतजार की…किशोर कुमार और आशा भोंसले को रिकॉर्ड करना था लिहाजा वो स्टूडियो में मौजूद थे और उनके साथ थे बप्पी लहरी और फिल्म के निर्देशक प्रकाश मेहरा. तब किशोर कुमार ने प्रकाश मेहरा से गाने की सिचुएशन पूछी जिस पर उन्होंने बताया कि फिल्म का हीरो शराबी है रात को अपनी प्रेमिका के आने का इंतजार कर रहा है और काफी रात होने के बाद भी वो नहीं आतीं. जिसके बाद ये गाना शुरू होता है. ऐसे में किशोर कुमार ने मजाक करने की ठानी। निर्देशक से कहा कि वो इस गाने को फील करना चाहते हैं इसलिए जरा हीरोईन के गाने वाले हिस्से को गाकर दिखाएं ये सुनकर सब हंसने लगे. हालांकि तब आशा भोंसले ने कहा कि उन्हें काफी देर हो चुकी है लिहाजा रिकॉर्डिंग शुरू की जाए। लेकिन तभी किशोर दा ने लेटकर गाने की जिद पकड़ ली. इसके पीछे उनका तर्क भी था. उन्होंने कहा कि वो ना तो शराब पीते हैं ना ही सिगरेट और ये गाना एक शराबी पर फिल्माया गया है। ऐसे में शराबी तो कभी खड़ा भी नहीं रह पाता लिहाजा वो भी इस गाने को लेटकर ही गाएंगे वो भी टेबल पर। समझाने पर भी जब किशोर दा नहीं माने तो वाकई स्टूडियो में बड़ी सी टेबल लाई गई और पूरा गाना किशोर कुमार ने लेटकर ही रिकॉर्ड किया। अब गाना कितना हिट रहा वो तो किसी को बताने की जरूरत नहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए उन्हें अगले ही साल फिल्मफेयर का नॉमिनेशन भी मिला. हालांकि किशोर दा को अवॉर्ड तो मिला लेकिन इस गाने के लिए नहीं बल्कि शराबी फिल्म के ही दूसरे गाने के लिए।


Share This News