ताजा खबरे
IMG 20210522 003236 बीकानेर की यह अभिनेत्री प्रेगनेंट, वायरल फोटो Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर से मुंबई पहुंचकर अपना मुकाम हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस व सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा ने अपने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की है। चारु प्रेग्ननेंट हैं और उन्होंने अपने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। चारु की इस गुड न्यूज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अभिनेत्री को शुभकामनाएं दे रहे हैं। चारु ने सोशल मीडिया पर अपने दो फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है। चारु द्वारा शेयर किए गए फोटोज में अभिनेत्री का बेबी बंप दिख रहा है। वहीं प्रेग्नेंसी का ग्लो भी अभिनेत्री के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। फोटोज के साथ कैप्शन में चारु ने लिखा- आभारी, कृतज्ञ और सौभाग्यशाली। मां बनने वाली हूं
वीडियो में चारु आगे कहती हैं, ‘ऐसे में मैं पूछने वालों को साफ कर देना चाहती हूं कि हां मैं प्रेग्नेंट हूं और मां बनने वाली हूं। मेरा मानना है कि यह पल किसी भी औरत की जिंदगी में सौभग्य वाला होता है। मैं चाहती हूं कि आप मेरे आने वाले बच्चे को आशीर्वाद दें और मेरे इस यूट्यूब चैनल के साथ इन नौ महीनों के सफर में मेरे साथ बने रहें।’ करीब 6 मिनट के वीडियो में चारु ने और भी कई बातें कही हैं।


Share This News