ताजा खबरे
पर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आजकोरोना फिर लौटा ! 31 मौतों के बाद सरकार ने किया फैसलादेश दुनिया की खास खबरें, Headlinesबीकानेर : डिग्गी में मिले मां, बेटे और बेटी के शवराजस्थान के इन 9 पक्षियों को मिला ‘वीआईपी’ जीवनसंघ के प्रचार प्रमुख अंबेकर ने साहित्य अकादमी की पुस्तकों को देखाबीकानेर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। 22 मई को बीकानेर देशनोक मेंबीकानेर में भारत-पाक सीमा में दिखा ड्रॉन या कुछ और!शिविर में दिखा उत्साह, 106 यूनिट रक्त संग्रहित
IMG 20241023 101608 94 कोलकाता की होटल में आग लगने से 14 की मौत Bikaner Local News Portal कोलकाता
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। होटल में आग लगने से 14 की मौत। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की भी खबर है। शार्ट सर्किट से आग लगी।

खबर लिखे जाने तक होटल में राहत औऱ बचाव कार्य जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास हुई है. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. होटल फिलहाल राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

img 20250430 0919064748505415507098683 कोलकाता की होटल में आग लगने से 14 की मौत Bikaner Local News Portal कोलकाता
Fire in hotel in kolkata

पुलिस के अनुसार ये आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे रितुराज होटल में लगी थी. पुलिस टीम को राहत और बचाव कार्य के दौरान होटल से 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू में जुटी टीम ने कई लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला।


Share This News