Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर लेन्सकार्ट द्वारा बाल वाहिनियों के वाहन चालकों के नेत्र जाँच के लिए 27 एवं 28 दिसम्बर को निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंप दोनों दिन प्रातः 10 बजे से करणीनगर में टाऊन प्लानिंग कार्यालय के सामने स्थित न्यू अम्बेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया जायेगा। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास भी उपस्थित रहेगें।
उन्होंने बताया कि कैम्प में नेत्रों की निःशुल्क जांच के साथ में निःशुल्क चश्में भी दिये जाएंगे। इसके अतिरिक्त हल्के एवं भारी वाहनों, ऑटो टैक्सी तथा डम्पर वाहनों के चालकों के लिये भी नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्में की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर निगम उपायुक्त ने जिले के सभी वाहन चालकों से कैम्प में पंजीकरण के लिए आग्रह किया है। वाहन चालक को कैंप में अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा।