ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20211015 WA0137 विकास कार्याें में धन की कमी नहीं-भाटी * डेंगू मुक्त बीकाणा अभियान में साइकल रैली * अस्त्र-शस्त्र की पूजा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20211015 WA0166 विकास कार्याें में धन की कमी नहीं-भाटी * डेंगू मुक्त बीकाणा अभियान में साइकल रैली * अस्त्र-शस्त्र की पूजा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्राम पंचायत गोविंदसर के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया ।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह भवन पर 35 लाख की लागत से बना है। नवीन ग्राम पंचायत भवन मंे सुविधाओं के विस्तार के लिए उन्होंने 20 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने मौजूद जन प्रतिनिधियों से ग्राम पंचायत के विकास लिए धन राशि दिए जाने का आव्हान किया। जिस पर  जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने 25 लाख रुपये ग्राम पंचायत के विस्तार के लिए देने की और पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया ने 10 लाख की लागत से ग्राम पंचायत में सीसी ब्लॉक रोड बनाने की घोषणा की ।
इस अवसर पर मंत्री भाटी ने कहा कि पंचायत परिशिमन में कोलायत विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक नवीन ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बनाई है, जिसका लाभ आज ग्रामीणों को मिल रहा है। विकास के लिए क्षेत्र में धन की कमी नही आने दी जाएगी।  पिछले ढाई सालों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़कों का नवीनीकरण, विद्युत सुंधार एवं विकास के सार्वजनिक कार्य खूब किये गए है तथा  आगे भी विकास के कार्य करवाये जाएंगे ।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया, पूर्व सरपंच हजारी गेधर, सरपंच कांता देवी , जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेधर आदि उपस्थित रहे।

Thar पोस्ट। ‘डेंगू मुक्त बीकाणा’ अभियान के तहत शनिवार को जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में एंटी लारवा गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार रविवार को शहर और गांव-गांव तक प्रत्येक घर-घर में जागरूकता अभियान चलेगा। इससे संबंधित समस्त गतिविधियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि डेंगू के विरुद्ध जागरूकता की इस मुहिम को जन-जन का अभियान बनाना है। इसके मद्देनजर प्रत्येक वर्ग को इससे जोड़ते हुए अगले दो दिनों तक सघन स्तर पर इन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को कार्यालयों में आयोजित होने वाले अभियान के तहत समस्त कार्यालयाध्यक्षों को प्रातः 10 बजे अपने-अपने कार्यालयों में कूलर, गमलों, छत पर रखे परिंडों अथवा अन्य स्थानों पर जमा पानी को नष्ट करने के लिए सघन गतिविधियां चलाने तथा की गई कार्रवाई से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं हो तथा सभी कार्यालय खोलते हुए की गई कार्रवाई से अवगत करवाना सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि रविवार को प्रातः 10 बजे सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में एंटी लारवा गतिविधियां होंगी। इसके लिए उन्होंने आमजन से अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में यह मुहिम चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दौरान जिला प्रशासन द्वारा 80 टीमें गठित की जाएंगी तथा शहर के प्रत्येक क्षेत्र में इनके माध्यम से जागरूकता की गतिविधियां संचालित होंगी। इन टीमों में बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के प्रतिनिधि तथा नगर निगम के कार्मिक शामिल होंगे। संबंधित विभाग के कार्यालयाध्यक्षा कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। ऑवर फ़ॉर नेशन की टीम द्वारा डेंगू के हिसाब से सर्वाधिक सघन क्षेत्र में गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
साइकिल रैली और परेड के माध्यम से करेंगे जागरूक
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान जागरूकता की अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। शनिवार को प्रातः 10:30 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली केईएम रोड, कोटगेट से शहर के अंदरूनी क्षेत्र से गुजरेगी तथा आमजन को डेंगू के विरुद्ध जागरूकता का संदेश देगी। इसी प्रकार रविवार को एनसीसी की वन राज बटालियन द्वारा पैदल मार्च निकाला जाएगा। नगर निगम के माध्यम से शहर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे और ऑटो रिक्शा द्वारा भी आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल पाइपलाइन लीकेज दुरुस्त करने, नगर निगम द्वारा सफाई का विशेष अभियान चलाने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख सड़कों पर पानी के ठहराव को खत्म किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम भोजक ने दो दिवसीय गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जागरूकता की यह गतिविधियां ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होगी। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने विभिन्न विभागों के दायित्वों तथा व्यवस्थाओं के बारे में बताया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने डेंगू मच्छर, बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए गौरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, सीओ स्कॉउट जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Thar पोस्ट। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कमन्यूनिटी बीकानेर कमला कालोनी गीता मंदिर के प्रांगण में आज खत्री दिवस व विजयदशमी पर्व पर श्री हरभगवान जी अनेजा की अध्यक्षता में श्री राम जी की पूजा, ज्योत प्रज्वलित एवं अस्त्रों-शस्त्रों की पूजा सहित हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती कमला अनेजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खत्री समाज संगठित नहीं होने के कारण हमारा समाज पूरे देश में राजनैतिक क्षेत्र मे पिछड़ा हुआ है उन्होंने समाज को संगठित होने की प्रेरणा दी।बीकानेर विधानसभा पुर्व की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति वधवा ने अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति का आहवान किया कि वे अपने बच्चों मे संस्कार के साथ साथ आत्मबल मे भी सशक्त बनाए, इस अवसर आज के मुख्य अतिथि सुर्यवंशी श्री प्रेमप्रकाश खत्री ने भी अपने उद्बोधन मे खत्री समाज के शौर्य पूर्ण इतिहास की याद दिलवाते हुए अपने बच्चों को आत्म रक्षार्थ की प्रेरणा दें इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमल हांडा जी की अनुशंसा पर बीकानेर कार्यकारणी का भी विस्तार कर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में महिला सचिव पद पर सुश्री नीलम किंगर, कोषाध्यक्ष पद पर श्री मती सरोज देवी खत्री को मनोनीत किया गया एवं
बीकानेर विधानसभा पूर्व के अध्यक्ष पद पर सुर्यवंशी श्री नरेंद्र कुमार खत्री तथा बीकानेर विधानसभा पश्चिम केअध्यक्ष पद पर सुर्यवंशी श्री अनिल कुमार पाहुजा को सर्वसम्मति से मनोनीत कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर जयश्रीराम के नारो के साथ कमला कॉलोनी मे प्रभातफेरी निकाली गई
इस खत्री दिवस पर निम्नलिखित बंधुओं ने हिस्सा लिया ः- सूर्यवंशी
प्रेम चंद अनेजा राष्ट्रीय संरक्षक ,सतीश कुमार खत्री ,राजेंद्र कुमार अनेजा, सुभाष चन्द्र चिचड़ा, अनुज अनेजा,हरीश वधवा, रामकिशन राजपाल, रमेश कुमार राजपाल, नारायण दास टुल्याणी, अनिल कुमार टुल्याणी, पुरण चंद्र अनेजा,सुरेन्द्र टुल्याणी, राजेश आहुजा, अंकुर नागपाल,भगवान दास खत्री
मातृशक्ति मे सर्वश्रीमती शैफाली अनेजा महिला अध्यक्षा बीकानेर विधानसभा पश्चिम तथा शकुंतला खत्री, जानकी खत्री, आदि सम्मानित बंधुओं ने भाग लिया


Share This News