ताजा खबरे
IMG 20211026 WA0091 उच्च शिक्षामंत्री ने सेवड़ा के विद्यालय में किया 4 नवनिर्मित कक्षा कक्षों का उद्घाटन, *जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्राम पंचायत सेवड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को समग्र शिक्षा की ओर से नाबार्ड आर आई डी एफ योजना के तहत 38.26 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित 4 कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारी बनने, अपने से बड़ों का आदर करने के साथ-साथ नियमित अध्ययन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अब सभी शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं। विद्यार्थीगण नियमित स्कूल जाकर मन से पढ़ाई करें।
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री ने विद्यालय में 150 फर्नीचर विधायक निधि कोष से देने की घोषणा की। उच्च शिक्षामंत्री की घोषणा से प्रेरित होकर पंचायत समिति सदस्य भंवर लाल डारा ने एक लाख रूपए और शक्ताराम ने 51 हजार रूपए के फर्नीचर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके अलावा ओम गेदर ने भी 51 हजार रूपए का फर्नीचर देने की घोषणा की।
उच्च शिक्षामंत्री ने गांवों में खेल मैदान की मांग पर कहा कि गांव में अराजीराज भूमि उपलब्ध होने की स्थिति में खेल मैदान की भूमि का आवंटन आज के शिविर में कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, नगरासर के पूर्व सरपंच भंवर सिंह भाटी, सीआई बलवन्त राम, स्कूल प्राचार्य भंवर सिंह गहलोत, शिक्षाविद भंवर, सुनील गोदारा, छोटू सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच का संचालन विद्यालय के व्याख्याता सोमराज बिश्नोई ने किया।

Thar पोस्ट 65 वी जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता लॉन टेनिस आयु वर्ग 17 / 19 छात्र- छात्रा का शुभारंभ आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को एसपी मेडिकल कॉलेज लॉन टेनिस ग्राउंड में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सुनील कुमार बोड़ा ADEO माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बीकानेर,  अतिथि के रूप में श्रीमान डॉ रंजन माथुर अतिरिक्त प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान नोपा राम जी जाखड़ उरमूल डेयरी चेयरमैन बीकानेर ने की।
खेलकूद कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्रीमान दिनेश कुमार आचार्य प्रधानाध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादुल गंज बीकानेर का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमान नईम लादी, श्रीमान कैलाश प्रजापत व श्रीमान मालचंद ओझा शामिल रहे।
कार्यक्रम के संचालन हेतु श्रीमान राजेंद्र कुमार व्यास शारीरिक शिक्षक व श्री भगवान सिंह बारठ राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादुल गंज का विशेष योगदान रहा।


Share This News