Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। एक बार फिर उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग घरों और ऑफिसेज से बाहर निकल गए। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की धरती काफी देर तक हिलती रही। कई लोगों ने भूकंप से जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.2 रही। इसकी गहराई 80 किलोमीटर तक, जबकि लोकेशन दक्षिणी झिंजियांग, चीन में रही। चीन के दक्षिणी शिंजियांग क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी तेज झटके महसूस किए गए।नेपाल-चीन सीमा के पास इस भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। बता दें कि धरती के अंदर मौजूद जब टेक्टोनिक्स प्लेट्स घूमकर एक-दूसरे से टकराती हैं तो भूकंप आता है।