Tp न्यूज। जिला औदधोगिक वाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने डॉ. कल्ला से उनके जयपुर स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल ने डॉ. कल्ला को बताया कि बीकानेर के उपनगर गंगाशहर, भीनासर क्षेत्रों में कोविड मरीजों की संख्या बढ रही है। ऐसे में गंगाशहर डिस्पेंसरी में 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर शुरू करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि इससे एक ओर जहां पीबीएम अस्पताल पर दबाव कम पडेगा, वहीं दूसरी ओर उपनगर के निवासियों को भी राहत मिल सकेगी । अग्रवाल ने डॉ. कल्ला को सैटेलाइट अस्पताल में पचास नए बिस्तरों की व्यवस्था करने तथा ऑक्सीजन प्लांट के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। इस पर मंत्री कल्ला ने अग्रवाल को बताया कि वर्तमान में स्वयं कोरोना बीमारी का सामना कर चुके हैं लेकिन फिर भी बीकानेर में कोरोना के खिलाफ चिकित्सालयों में आवश्यक संसाधनों का आभाव ना आए इस पर पूरी नजर बनाए हुए हूँ और साथ ही इसके लिए लगातार चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क भी किया जा रहा है ।