ताजा खबरे
IMG 20230212 103632 82 कोरोना : दिल्ली की अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। मार्च की शुरुआत से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए हॉस्पिटल्स में मास्क अनिवार्य किये गए है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन एक दिन में तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छह महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले बीते साल 2 अक्टूबर 2022 को तीन हजार से ज्यादा केस देखे गए थे. देश में एक्टिव केस बढ़कर 15,208 हो गए हैं. हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है.मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में आप सरकार कोविड-19 स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार (31 मार्च)  को इस मामले के लिए बैठक करेंगे. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है.स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन अस्पतालों में कोरोना के हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं उन लोगों का टेस्ट करने के लिए आदेश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अस्पतालों में आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है।


Share This News