ताजा खबरे
IMG 20220812 120955 सलमान खान द्वारा शिकारित हरिण का स्टैच्यू तैयार, यहां होगा स्थापित Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अभिनेता सलमान खान ने जिस काले हरिण का शिकार किया था अब उसका स्टेचू बनकर तैयार है। यह बात अक्टूबर 1998 की है। जोधपुर के आसपास फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। आरोप है कि एक्टर सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम व अन्य पर घोड़ा फार्म हाउस, भवाद और कांकाणी गांव में काले हिरण का शिकार किया।शिकार मामले में सलमान मुख्य आरोपी थी। इस चक्कर में उन्हें 20 साल जोधपुर कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। आखिर में 5 साल की जेल की सजा भी हुई। फिलहाल वह जमानत पर हैं। सलमान को छोड़कर बाकी आरोपी बरी हो गए थे।अब उसी घटना और चिंकारा की स्मृति में यह कदम उठाया गया है। मकसद है कि लोगों में वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए। चिंकारा का स्टैच्यू भारी-भरकम है। लोहे और सीमेंट से बना है और वजन है करीब 800 किलो। जोधपुर के सिवांची गेट निवासी मूर्तिकार शंकर ने इसे महज 15 दिन में तैयार कर दिया।


Share This News