ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20220726 123123 1 लुटेरी दुल्हन, शादी की रात को ही आभूषण ले उड़ी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में लुटेरी दुल्हनों के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। झुंझुनूं जिले के बुहाना नानवास गांव में लुटेरी दुल्हन शादी की रात को ही सारा सामान लेकर भाग गई। नानवास गांव से नव-विवाहिता सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने नव-विवाहिता महिला सहित दो अन्य के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, नानवास गांव के कुलदीप कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी हरियाणा के कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक सतनाली से जान पहचान थी। कंवर सैन ने उसे शादी कराने के नाम पर 2.80 लाख रुपये ले लिए। पंजाब में ले जाकर उसका कोमल निवासी रुकना मगला फिरोजपुर के साथ विवाह करा दिया। पीड़ित परिवार ने बताया, वह दो लाख 80 रुपये देकर नोटेरी पर लिखा-पढ़ी कर दुल्हन को घर लाए थे.। सोने और चांदी के आभूषण दिए गए थे। पंजाब से विवाह कर आते समय रात हो गई थी। पीड़ित एवं उसकी बुजुर्ग माता को रात को नींद आ गई। नींद खुली तो नव-विवाहिता, सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी गायब मिली। पास-पड़ोस में पता करने पर कोई जानकारी नहीं लगी।

पीड़ित व्यक्ति ने कोमल पुत्री सतपाल निवासी रुकना मगला फिरोजपुर, कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक, सतनाली एवं नवदीप सिंह निवासी बलबीर बस्ती, फरीदकोट के खिलाफ विवाह के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण धोखे से हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जांच एएसआई भोलराम कर रहे हैं।


Share This News