Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। आज जिले के ग्रामीण इलाकों में संचालित कोविड 19 आमुखीकरण शिविरों का अवलोकन राज्य सन्दर्भ व्यक्ति महेंद्र सिंह शेखावत एवम कविता जैन द्वारा किया गया। ब्लॉक के रिडमलसर, पेमासर,बम्बलू, शेरेरा, नॉरंगदेसर सहित अनेक स्थानों पर संचालित प्रशिक्षण शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों एवम जन प्रतिनिधियों को कोरोना के प्रति जानकारियां दी गई।एसआरजी महेंद्र सिंह के अनुसार जिला संदर्भ व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण इलाको में सम्पूर्ण दक्षता के साथ रुचिकर तरीकों से जन साधारण को प्रशिक्षित किया जा रहा है।बीकानेर पंचायत समिति के ब्लॉक समन्वयक ललित शर्मा ने बताया कि डीआरजी द्वारा ग्रामीणों को नरेगा साईट सहित जहां वे उपलब्ध हों वहां जा कर भी कोविड 19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है।पूर्व जिला समन्वयक एवम राज्य सन्दर्भ व्यक्ति महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के सभी डीआरजी एवम ब्लॉक समन्वयकों से आमुखीकरण शिविरों के सकारात्मक फीडबेक प्राप्त हो रहे हैं।उन्होनें बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा इन आमुखीकरण शिविरों की जानकारी समय समय पर ली जा रही है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 दिनों में 150 लोगों को कोविड 19 से बचाव के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा जो घर घर में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।जिले में करीब 44 हजार लोग 4 सितम्बर तक कोरोना से बचाव के संबंध में प्रशिक्षित हो जाएंगे।सभी सातों पंचायत समितियों में ये आमुखीकरण शिविर सम्पूर्ण गहनता के साथ संचालित किए जा रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्रपाल सिंह ने सभी विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक समन्वयकों को पाबंद किया है कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला परिषद को भेजें।जिला समन्वयक ऋतुराज महला ने बताया कि सभी पंचायत समितियों में जिला सन्दर्भ व्यक्ति कार्यरत है जिनको समय समय पर अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।