Tp न्यूज।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि यदि कोई ठेकेदार विद्युत मेंटेनेंस के काम में तकनीकी रूप से अक्षम या कम उम्र के बालक को लगाता है तो ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग द्वारा पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिएं जाएं।
जिला कलेक्टर ने टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, राजश्री योजना ,परिवार कल्याण सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इन योजनाओं में जहां भी गैप रहा हो उसे तत्काल प्रभाव से ट्रेस करवाएं और प्रगति में सुधार करें। बार-बार निर्देशों के बावजूद जिनकी प्रगति रिपोर्ट कम आ रही है उन्हें नोटिस जारी किए जाएं। परिवार कल्याण के लिए अतिरिक्त कैंप आयोजित किए जाएं। बैठक में पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई।