ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 9 आचार संहिता के दौरान 784 करोड़ की जब्ती, चूरू जिले में सर्वाधिक व बीकानेर में इतनी जब्ती Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद से की जा रही निगरानी के तहत 16 मार्च 20 अप्रैल के बीच प्रदेश में अलग-अलग निगरानी एवं सतर्कता एजेंसियों ने करीब 784 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की अवैध शराब, नशीली दवाएं और नकद राशि जब्त की गई है। चुनावों को धन-बल, नशे तथा मुफ्त वस्तुओं के प्रलोभन से दूर रखने के उद्देश्य से अवैध वस्तुओं के परिवहन और भंडारण पर यह धरपकड़ की जा रही है। इस अवधि में सर्वाधिक 37 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती अकेले चूरू जिले में हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 784.73 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध नकद राशि, नशीली दवाएं (ड्रग्स), शराब, कीमती धातुएं तथा मुफ्त वितरण की जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) आदि की जब्ती की गई है। इस अवधि में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 7 जिलों में 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं पकड़ी हैं। अब तक सर्वाधिक जब्तियां चूरू जिले में हुई हैं, जिनमें 37.06 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं शामिल हैं।

16 मार्च से 20 अप्रैल तक पाली, डूंगरपुर, दौसा, उदयपुर, झुंझुनू और गंगानगर जिलों में विभिन्न स्थानों से क्रमश: 36.48 करोड़, 36.35 करोड़, 34.03 करोड़, 33.41 करोड़, 30.17 करोड़ और 30.02 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध वस्तुएं या नकद राशि जब्त हुई है। इसी क्रम में भीलवाड़ा, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अलवर, बांसवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़, टोंक, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों में भी 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं।


Share This News