ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20220106 193535 1 सीएम गहलोत को भी कोरोना * हवाई जहाज में आये 125 पॉजिटिव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गहलोत ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि की है।गहलोत ने कहा है कि आज शाम को मैंने अपना कोई टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है आज  मेरे संपर्क में आए सभी लोग से निवेदन है कि वह स्वयं को आइसोलेट कर ले और अपना कोविड-19 अवश्य करवाएं। आपको बता दें कि आज दोपहर को ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा चूक पर प्रेस के सामने ने अपनी बात रखी थी।

इटली से कोरोना लेकर अमृतसर पहुंची फ्लाइट !

पंजाब में एयर इंडिया के 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव, इटली से अमृतसर की फ्लाइट के 125 यात्री पॉजिटिव, अमृतसर एयरपोर्ट के अधिकारी ने की पुष्टि, दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट में पहुंचे थे 179 यात्री ।


Share This News