ताजा खबरे
IMG 20220301 WA0304 केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने युद्धग्रस्त देश में फंसे बच्चों के परिजनों को दिलाया विश्वास Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर/ जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि भारत के एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो, उसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। हम सब इन परिवारों की तकलीफ की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन बच्चों और भारतीय मूल के अन्य लोगों को सुरक्षित लेकर आएं।
बीकानेर प्रवास के दौरान मंगलवार को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि युद्ध के हालात भयावह होते हैं और परिस्थितियां एकाएक बदल जाती हैं। यूक्रेन और रूस ने अपना एयरस्पेस बंद किया हुआ है। भारत सरकार और प्रधानमंत्री जी स्वयं स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही छात्रों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने का काम हो रहा है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तरी यूक्रेन में जहां युद्ध चल रहा है, वहां के शहरों में अभी छात्रों को निकालने का प्लान नहीं बन पाया है। राजधानी कीव, दक्षिण और पश्चिम यूक्रेन के शहरों से पोलैंड, रोमानिया, हंगरी के माध्यम से भारतीयों को निकालने की कार्यवाही चल रही है। भारत सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को इन देशों में जाने का निर्देश दिया गया है। वो वहां रहकर इन सब गतिविधियों को संचालित करेंगे।

अपना ओपीएस मॉडल स्पष्ट करें मुख्यमंत्री
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) फिर से लागू करने संबंधी सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत कहा कि अशोक गहलोत साहब पहले अपने ओपीएस मॉडल को स्पष्ट करें। वो बताएं कि इसके कारण से जिस तरह का आर्थिक बोझ आएगा, उसकी उन्होंने क्या प्लानिंग की है? आज भी राजस्थान में जिस तरह के हालात हैं, राजस्थान सर्वाधिक कर्जे वाले प्रदेशों की सूची में खड़ा है, रेवेन्यू लगातार कम हुआ है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद ही इसकी बार-बार चर्चा करते हैं। वो स्पष्ट करें कि इसके कारण राजस्थान के संसाधनों पर जो दबाव पड़ेगा, उसे राज्य कैसे बनाए रखेगा? शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत साहब को खुलासा करना चाहिए कि जो हमारी विकास की आवश्कताएं हैं, आने वाले समय में भविष्य का राजस्थान बनाने में उन पर किस तरह से विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

जिन्हें बिखराव का डर, वो करते हैं बाड़ेबंदी
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बाड़ेबंदी की तैयार के सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि बाड़ेबंदी करने की जरूरत उन्हें पड़ती है, जिनको खतरा होता है, जिनको लगता है कि वो बहुमत में नहीं आ रहे हैं, शायद अब उनकी पार्टियां टूट जाएंगी, पार्टी में बिखराव की संभावना है। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा के 163 विधायकों की सरकार बनी थी, क्या तब बाड़ेबंदी करने की आवश्यकता पड़ी थी।

लालेश्वर महादेव मंठ शिवबाड़ी में किया जलाभिषेक
केंद्रीय मंत्री शेखावत को महाशिवरात्रि के अतिपावन पर्व पर बीकानेर में लालेश्वर महादेव मठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमार्शनन्द गिरी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने देवाधिदेव महादेव का विधिवत पूजन-अर्चन कराया। शिवलिंग का जलाभिषेक कर स्वयं को धन्य अनुभव किया। शेखावत ने बीकानेर के समीप देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में जाकर माताजी के दरबार में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत आभा से युक्त मंदिर है। माता करणी के दर्शन से मन-मस्तिष्क में पावन ज्योति जागृत होती है।


Share This News