Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में 12 से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले अंतरष्ट्रीय ऊंट महोत्सव में देश विदेश से हजारो लोग इसका आनंद उठाने के लिए सम्मिलित होते है I इस अवसर पर कई तरह की प्रतिस्पर्धायें आयोजित की जाती है तथा उसमे विजेताओ को गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरष्कृत किया जाता है भारतीय स्टेट बैंक जो की भारत का सबसे बड़ा बैंक है, द्वारा कई सालों से इस कार्यक्रम में हुई प्रतिस्पर्धाओ के विजेताओं को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है तथा उनकी हौंसला अफजाई की जाती है।10 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक बीकानेर श्री विजय कुमार ने जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद से भेंट कर इस कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा इस उत्सब के सम्बन्ध में बैंक की तरफ से राशी रु 2,21,000/- (दो लाख इक्कीस हजार) का चेक सौंपा I इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीकानेर के साथ सहायक महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन श्री रामस्वरूप सुथार, अग्रणी बैंक अधिकारी श्री वाई एन व्यास, श्री इन्द्रजीत धवल, श्री करण पाल सिंह भाटी एवं बैंक से जूड़े कर्मचारी श्री एस डी नागल भी उपस्थित थे।