ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20201219 WA0150 रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं -भाटी Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर। के.आर.फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से केसरदेसर जाटान में शनिवार को पूर्व सरपंच, भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमैन एवं वरिष्ठ समाज सेवी कानाराम कस्वां की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने स्व.कानाराम कस्वां द्वारा की गई समाज सेवा का स्मरण किया और उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की। 

      भाटी ने कहा कि रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिन्दगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता होना गर्व की बात होती है। रक्तदान एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य और स्व.कानाराम के पुत्र जगदीश कस्वां ने रक्तदान शिविर के आयोजन संबंधित जानकारी दी और बताया कि दोपहर 3 बजे तक 505 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,लक्ष्मण कड़वासरा, रामगोपाल सियाग, पूर्व सरपंच सहीराम सारण,झंवर लाल सेठिया ने शिरकत की और स्व.कानाराम कस्वां को श्रद्धाजंलि अर्पित की।


Share This News