ताजा खबरे
मौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोक
IMG 20240329 WA0199 scaled बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का खाजूवाला में जनसंपर्क Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का खाजूवाला क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान 2 केडब्लूएम कालूवाला,20 बीडी,14 बीडी,5,8 और 17,25 केवाईडी क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दस सालों में देश ने हर क्षेत्र में विश्व में अपना परचम फहराया है। जो वादे आमजन से केन्द्र सरकार ने किये उसे पूरा किया है। बात चाहे धारा 370 की हो या राम मंदिर निर्माण की। चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो या फिर पीओके को भारत का हिस्सा बनाने की। भाजपा की मजबूत सरकार ने अटल इरादे रखते हुए निर्णायक निर्णय लेकर गौरव बढाया है। भाजपा प्रत्याशी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है। न तो उसका कोई नेता है और न ही कोई नीति। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा संवैधानिक संस्थाओं को भ्रमित करता है। वो क्या संसदीय क्षेत्र की जनता भला करेगा।


इन्होंने किया स्वागत जनसंपर्क के दौरान भंवरलाल पंडित, मदनलाल, रमेश कुमार, देवीसिंह शेखावत, सवाईसिंह, राजेन्द्र हंस, मनमोहन सिंह, महेश मूंड, शंकरलाल पारीक, धर्मपाल, गुमानसिंह, पप्पू सिंह, वेदप्रकाश, थान सिंह भाटी, धर्मपाल नायक, दीनदयाल, राजेन्द्र बेनीवाल, महेन्द्र, राजाराम, आदराम, ताराचंद, कालूराम, गंगाराम, जसपाल, बद्री सिंह, बद्री प्रसाद, महचावराम, मोतीसिंह ने मेघवाल का स्वागत किया।


Share This News