ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 42 रियासतकाल से चल रहा है रामदेवरा मेले पर कड़ाही का महाप्रसाद Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। रामदेव जी मेले पर  बीकानेर दशम कड़ाई संघ द्वारा कड़ाई का आयोजन किया जाता रहा है। यह आयोजन महाराजा गंगा सिंह जी के समय रियासत काल से चल रहा है जो रामदेवरा बीकानेर बंगलानगर में होती है। 13 सितंबर को आयोजन है।

IMG 20240909 WA0274 रियासतकाल से चल रहा है रामदेवरा मेले पर कड़ाही का महाप्रसाद Bikaner Local News Portal धर्म

कढ़ाई के आयोजन से जुड़े आयोजको ने बताया कि बीकानेर दशम कड़ाई संघ बाबा रामदेव मंदिर ,रामदेवरा के पास भादवा की दशम को कड़ाई का महाप्रसाद का आयोजन करता आ रहा हे जिसमे संपूर्ण बीकानेर की जनता का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहता है जिसमे हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते थे, और आज भी हजारों श्रद्धालु पहुंचते हे ,इस कड़ाई के कर्णधार .श्री विशाल जी छंगाणी, श्री सुंदर लाल जी पुरोहित( सूरदासानी),  श्री बालू महाराज, . श्री गोपाल जी व्यास (पंच किकानी) और श्री बाल किशन जी पुरोहित (भंवर जी) थे।

आयोजको ने बताया  इन सभी के मार्ग दर्शन में यह आयोजन होता था और उन्हीं के आशीर्वाद से श्री विश्वेश्वर जी हर्ष श्री मदन जी पुरोहित सूरदासानी, श्री घनश्याम जी पुरोहित,श्री सुरेंद्र कुमार व्यास, श्री राज कुमार व्यास, श्री शिव कुमार पुरोहित, श्री सूर्य प्रकाश व्यास, श्री मुकेश जी पुरोहित, श्री हरिमोहन जी पुरोहित, श्री नृसिंह दास व्यास, श्री प्रह्लाद व्यास, श्री मदन पुरोहित, श्री विनोद व्यास, श्री नमामि शंकर आचार्य, चन्द्र प्रकाश रंगा, दाऊ लाल पुरोहित, विष्णु ओझा, रमेश पुरोहित, युवराज व्यास और विशाल आचार्य सभी एक साथ मिलकर हमारे उन कर्णधारों की परंपरा को निभा रहे हैं और आगे भी बाबे की कृपा से निभाते रहेंगे।

संघ पूरे बीकानेर का गौरव है, हमें इसे और आगे बढ़ाना है, इसे एक साथ मिलकर करना है। जिससे कि सभी स्वर्गीय कर्णधारों का नाम रोशन हो, बीकानेर की कड़ाई बीकानेर की पहचान बन जाए। इस साल से हम नई ऊर्जा से इस परंपरा को निभायेंगे।


Share This News