Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आसोज नवरात्रा में वेटरनरी स्थित विजय भवन माताजी मंदिर में नवरात्रि पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
मंदिर प्रन्यास से जुड़े मोहन महाराज एवं नीरज पाण्डे ने बताया कि कल दोपहर 3.15 बजे माता की की पालकी सजाई जाएगी, उसके पश्चात् शोभायात्रा वेटेरनरी कॉलेज से दीनदयाल सर्किल होते हुए गर्वमेन्ट रोड़ से जूनागढ़ पहुंचेगी वहां पर मां तेमड़ा राय की आरती करके माता की पालकी सूरसागर रोड़ से कीर्ति स्तम्भ होते हुए विजय भवन पहुंचेगी।साथ ही 11 व 12 अक्टूबर (अष्टमी व नवमी) के दिन कन्या पूजन कर पूर्णाहुति की जायेगी।
भाजपा सक्रिय सदस्य अभियान के संयोजक नियुक्त, बीकानेर शहर से नरेश नायक देहात से श्याम पंचारिया की नियुक्ति। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार सक्रिय सदस्य अभियान के प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बीकानेर शहर से जिला महामंत्री नरेश नायक व देहात से श्याम सुंदर पंचारिया को संयोजक नियुक्त किया है।
संस्कृत विधालय के विद्यार्थियों को महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा जूते- जुराब का वितरण
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, बीकानेर ग्रेटर केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नत्थूसर मालियान, के विद्यार्थियों को जूते एवं जुराबों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. नरेश गोयल थे, वितरण समारोह की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। सदस्यता अभियान कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जूता वितरण कार्यक्रम के भामाशाह किरण कुमार मुंधडा के सौजन्य से छियासठ नियमित छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस के जूते एवं जुराब उपलब्ध करवाये गए।
उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नरेश गोयल ने कहा की संस्था का उद्देश्य सेवा भावना का होने के कारण प्रत्येक सदस्य जरूरतमंद की सेवा को सदैव अग्रणी रहता है गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद की सेवा भामाशाह के रूप में आगे आकर करनी चाहिए। जोशी ने कहा कि सेवा करने से धन घटता नहीं है, बल्कि आत्मिक सुख प्राप्त होता है।
प्रमुख समाज सेवी पूर्णचंद राखेचा ने कहा कि संस्था भविष्य में राजकीय विद्यालयों में जरूरी सेवाओं की पूर्ति की जाएगी।
इस अवसर पर भामाशाह किरण कुमार मुंधडा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में जरूरी काम में सदैव आगे बढ़कर काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन महिला विंग की अध्यक्ष डॉ पूजा मोहता ने किया।
प्रारंभ में शाला प्राचार्य ममता सोनगरा ने सभी का स्वागत करते हुए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी स्कूल के बच्चों को जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में उर्मिला व्यास, विजयलक्ष्मी खेदड ,सन्तोष सुथार, मुकेश जाखड़,अमिता राठी ,नीलम तीवारी, महेन्द्र सिंह,नवरतन आचार्य सहित अनेक महानुभाव उपस्थित हुए।
ELIXIR INTERNATIONAL SCHOOL मे ‘ डांडिया रास ‘नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि के आगे दीप प्रज्वलित कर ‘डांडिया रास ‘ का आयोजन किया गया |
शाला प्रगाण में साय 6:00 बजे से ही ‘ डांडिया रास ‘ के लिए शाला शिक्षक शिक्षकाए और छात्र छात्राएं का हुजूम उमड़े लगा । साय 7:00 बजे शाला व्यवस्थापक शिव कुमार बिस्सा शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक शाला डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी ने सभी शिक्षक शिक्षको और बच्चो के साथ मिलकर डांडिया रास का आगाज किया |शाला के सभी बच्चे गरबा ड्रेस में पूर्ण रूप से तैयार होकर आए और 3 घंटे से ज्यादा समय तक जम कर डांस किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो में से best costume, best dance, best decorated dandiya stick, best smile, best hairstyle का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शाला व्यवस्थापक शिव कुमार बिस्सा ने सभी आगंतुओ का आभार व्यक्त किया।