ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20220106 195856 बीकानेर में 16 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश-जिला कलक्टर ने आदेश जारी किए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। नगर निगम क्षेत्र की स्कूलों में 16 जनवरी तक बंद रहेंगी शैक्षणिक गतिविधियां।
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
बीकानेर, 6 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में स्थित समस्त सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों एवं समस्त कोचिंग संस्थानों में कक्षा आठ तक की नियमित शिक्षण एवं कोचिंग गतिविधियों को 16 जनवरी तक आवश्यक रूप बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान ऑनलाइन अध्ययन जारी रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।


Share This News