ताजा खबरे
IMG 20220623 103016 बीकानेर की इस अभिनेत्री के जीवन में आई दरार Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। टीवी अभिनेत्री चारु असोपा ने मायानगरी मुम्बई में अपना मुकाम कम समय मे ही हासिल किया। चारु की शादी के तुरंत बाद ही सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की जिंदगी में ऐसी हलचल मची कि हर तरफ शोर मच गया। शादी से पहले राजीव और चारु ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और सात फेरे लेने के बाद दोनों की जिंदगी में कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। इसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आनी शुरू हो गईं। यह खबर आई है कि दोनों अब तलाक ले ही लेंगे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया। दोनों को बेटी हुई और चीजें पटरी पर आनी शुरू हो गई लेकिन यह सब कुछ ही समय तक ही ठीक रहा। अब फिर से सुनने में रहा है कि दोनों अलग होने का मन बना रहे हैं और इस बार दोनों के बीच सब कुछ ठीक होने की उम्मीद ना के बराबर है।

परिवार भी नहीं बचा पाया रिश्ता
ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार चारु और राजीव का रिश्ता (Charu Asopa and Rajeev Sen Divorce) अब दम तोड़ चुका है। दोनों ने इस बार कानूनी रास्ता अपनाकर अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि पहले दिन से ही दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं थी। कंपैटिबिलिटी का मुद्दा बार-बार इनके रिश्ते में रोड़ा बनकर सामने आता रहा। सूत्र के मुताबिक हर लड़ाई के बाद दोनों पैचअप कर लेते थे। इस बार तो परिवार ने भी बीच में आकर चीजें संभालने की कोशिश की लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया।


Share This News