ताजा खबरे
IMG 20210507 163654 कोरोना : बॉलीवुड की यह नायिका करेगी राजस्थान में मदद Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के साथ राजस्थान में जरूरतमंदों की मदद करने की पहल की है। अवेयरनेस सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष भुवनेश व्यास ने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज भारत की कोरोना से लड़ाई के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, इस काम में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी आगे आयी है वह लगातार सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों की डीटेल्स शेयर कर रही हैं ताकि ऐसे उन तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके। वह ट्वीट्स के जरिए सुनिश्चित कर रही हैं कि लोगों की मदद समय पर की जा सके और जान बचाई जा सके। संस्था के अध्यक्ष भुवनेश व्यास ने बताया कि उनके अनुरोध करने पर भूमि पेडनेकर ने लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के साथ हाथ मिलाकर राजस्थान में जरूरतमंदों की मदद करने की पहल की है। राजस्थान में अगर किसी को वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, एम्बुलेंस आदि की मदद या जानकारी चाहिए हो तो वह भूमि पेडनेकर को ट्विटर पर टैग कर सकते है और लॉ अवेयरनेस सोसाइटी की टीम उनको जल्द से जल्द मदद करने की प्रयास करेगी। राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सोसाइटी द्वारा 21 जिलों में एक्टिव टीम गठित की गई है, बीकानेर सम्भाग का दायित्व सोसाइटी के कॉर्डिनेटर धीरज मोदी को दिया गया है।


Share This News