ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 124 यहाँ दूध 100 रूपए लीटर होगा ! Bikaner Local News Portal देश, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। देश में राजनीती के जद में अब खाद्य पदार्थ भी आ रहे हैं। हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने दूध के दाम बढ़ाने (Milk Price Hike) का फैसला किया है। यहां दूध को एक मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचना का निर्णय लिया गया है। पंचायत ने कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी का यह फैसला किया है। एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दूध 100 रुपये लीटर बेचे जाने का हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा था। हिसार के नारनौद में पंचायत के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हमने दूध को 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें।’ यह फैसला सतरोल खाप की पंचायत में किया गया। हरियाणा की बड़ी खापों में शामिल सतरोल खाप ने किसानों के समर्थन में यह फैसला किया है। फैसले के अनुसार गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं है। पंचायत के अनुसार किसानों को प्रदर्शन करते हुए कई महीने हो गए। सरकार के रवैयै को देखते हुए यह फैसला किया गया है ।इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेता ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार किसानों को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसका तोड़ दूध के दाम दोगुने कर निकाला गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे। ट्विटर पर 1मार्च से दूध 100 लीटर हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि जब लोग 100 रुपये लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं तो दूध क्‍यों नहीं?
इस हैशटैग के साथ कुछ ट्वीट्स में एक रेट लिस्‍ट भी शेयर की जा रही थी। जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्‍स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्‍स की बात कही गई है। इसमें हरा चारा टैक्‍स, तुड़ी टैक्‍स, गोबर टैक्‍स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है। नीचे नोट है कि ‘नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी।’ साभार।


Share This News