ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 61 गंगाशहर में कल यह अभियान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से चल रहा स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान के अन्तर्गत शनिवार 13 फरवरी 2021 को सुबह 08:00 बजे गंगाशहर स्थित पुरानी विद्या निकेतन स्कूल के सामने से शुभारंभ होगा । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के सानिध्य में चलेगा अभियान।

विद्युत कर्मचारियों से जुडी समस्याएं हल हो

Tp न्यूज़। आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के सेकेटरी जनरल श्री रमेश व्यास के नेतृत्व मे सूरतगढ में प्रदेश अध्यक्ष श्रीगोविन्द सिह डोटासरा श्री बीडी कल्ला साहब उर्जा मन्त्री से मिलकर विधुत कर्मचारियों की मागो के लिए ज्ञापन दिया । प्रतिनिधि मण्डल मे गंगानगर ईटक के जिलाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर शर्मा राजस्थान ईटक के प्रदेश सचिव श्री शिवनारायण पुरोहित, बीकानेर ईटक के सचिव श्री अशोक बिस्सा श्री धर्मेन्द्र पाल आदि शामिल थे ।

IMG 20210212 WA0162 गंगाशहर में कल यह अभियान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बिंदुजी मेहता ने 138 की तपस्या पूरी की

IMG 20210212 WA0166 गंगाशहर में कल यह अभियान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

जैन धर्म मे आत्मा की शुद्धिकरण के लिए कि जाने वाली तपस्या मे सम्पूर्ण जैन समाज व रत्नसंघ में एक नया इतिहास रचा गया। जिसमें श्रीमती बिंदुजी मेहता जिन्होंने 138 की तपस्या कर पूरे जैन समाज ही नहीं अपितु पूरे भारत व पूरे विश्व में जैन समाज व अपने परिवार का नाम ऊपर किया है।
आप जिनशासन गौरव,व्यसन मुक्ति की प्रबल प्रेरक आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री हीराचंदजी म.सा के अतिशय व अनंत गुरुकृपा से व महान अध्ययवसायी सरस व्याख्यानी सेवाभावी श्रद्धेय श्री महेन्द्रमुनि जी म.सा की प्रेरणा से आदि ठाणा 7 के सानिध्य में धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती बिंदुजी मेहता (सुपुत्री श्रीमान भागचंद जी बीना जी मेहता(कार्याध्यक्ष श्री अखिल भारतीय जैन रत्न श्राविका मंडल.) ने पीपाड़ नगरी में पूज्य आचार्य भगवन्त के मुखारबिंद से 138उपवास( 133 में 5 मिलाके) के पचखान लिए. आज इनका 134वां उपवास है। आपकी जिनशासन के प्रति आस्था व सच्ची भक्ति के कारण आपने इतनी लम्बी तपस्या कर पूरे मेहता परिवार का नाम ऊपर किया ओर आपके इस तप की हर कोई व्यक्ति अनुरोध कर रहा है। इसी क्रम में टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय गायक रत्न से सम्मानित बीकानेर के जाने माने गायक वीरेन्द्र अभाणी (वीरू राजा) द्वारा आपकी तपस्या की अनुमोदना के लिए एक सुन्दर गीत रचित किया गया है जिसमें आपके तप की अनुमोदना करते हुए आपके परिवार व गुरुजनों का भी बहुत ही अच्छा सम्मान स्वरूप यह गीत मन को प्रसन्न व उल्लास से झूम-झूमकर आपके तप की अनुमोदना करता हुआ प्रस्तुत किया गया है।

राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य बने चुग

बीकानेर। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया जिसमें 4 गैर सरकारी संस्थानों व एन.जी.ओ. के सदस्यों को सदस्य बनाया गया। समिति में मुस्कान संस्था जयपुर के प्रमोद भसीन, जे.सी.आई. जोधपुर के रतन माहेश्वरी, बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के नरेश चुग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी उदयपुर के डाॅ भारत सिंह गहलोत को सम्मिलित किया गया है।

डॉ कोचर होंगे पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक

बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक                   डॉ परमिंदर सिरोही 13 और 14 फरवरी को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ संजय कोचर अधीक्षक का कार्यभार देखेंगे।


Share This News