ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20241023 101608 10 बीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल मैच 9 मार्च को Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में होली का खास महत्व है। अनेक कार्यक्रम होने है। फागणिया फुटबॉल मैच आयोजन समिति की रविवार को कन्हैया लाल रंगा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें 9 मार्च को सायं 5:00 बजे धरणीधर मैदान में बीकानेरी होली की मस्ती से भरपूर “फागणिया फुटबॉल”मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेश-भूषा पहने महिला एवं पुरुषों के स्वांग बनी दो टीमों के बीच खेला जाएगा ।

img 20250303 1044346849568709471669418 बीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल मैच 9 मार्च को Bikaner Local News Portal राजस्थान

इस मैच में बीकानेर की परंपरागत होली के साथ-साथ शुद्धता का भी ध्यान रखा जाएगा तथा महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी।

बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण हर्ष, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, श्रीरतन तंबोली, राम रतन रंगा,आनंद जोशी अशोक सोनी, गिरिराज पुरोहित, मालचंद सुथार, नरेन्द्र, शिव रतन रंगा, कपिल हर्ष, संजय, दिलीप बिस्सा तथा महेंद्र पुरोहित उपस्थित थे।मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा ,गोपाल कृष्ण हर्ष, दुर्गा शंकर आचार्य, श्रीरतन तंबोली अशोक सोनी तथा दिलीप बिस्सा को अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं।


Share This News