ताजा खबरे
IMG 20250228 WA0034 scaled पूगल रोड डिवाइडर के अवैध कट बन्द करवाने की रखी मांग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के प्रतिनिधि दल ने जिला कलक्टर बीकानेर के समक्ष डिवाइडर पर बने अवैध कट बन्द करवाने की मांग रखी। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर पूगल फांटा से सब्जी मण्डी व अनाज मंडी एवं बीकानेर का सुप्रसिद्ध हनुमान मन्दिर बजरंग धोरा को जोड़ने वाले अति व्यस्ततम मार्ग पर बने डिवाइडर पर अवैध कट होने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमें दो व्यापारी अपनी जान गंवा चुके है।

बार-बार व्यापारियों द्वारा यह मांग उठाई जाती है, पर प्रषासन द्वारा इस पर कोई आवश्यक कार्यवाही नही की गई है। जिला प्रशासन से हमारा निवेदन है कि कुछ दिनों पहले जयपुर में हुई घटना के पश्चात शहर व आस-पास के मुख्य मार्गों के अवैध कट बन्द कर दिए गए है उसी तर्ज पर पूगल फांटा से सब्जी मंडी रोड़ के सभी अवैध कट को बन्द किया जाए, ताकि भविष्य में एसी दुर्घनाओं की पुनरावृति ना हो।

इस अवसर पर दी बीकानेर वूल अनाज ट्रेडर्स के अध्यक्ष राम दयाल सारण ने कहा की इन अवैध कट के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग पर बीकानेर इंजीनियरिंग महाविद्यालय भी है, जिस कारण विद्यार्थियों का आवागमन रहता है। राठी ने कहा यह मुद्दा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए है ही, साथ ही बीकानेर के आम नागरिक सहित व्यापार से जुड़े कामगार, मजदूर, कर्मचारी सहित ग्राहकों का भी है। इस अवसर पर जय दयाल , राम दयाल सारण, वेद प्रकाश अग्रवाल एवं विजय बाफना उपस्थित रहे।


Share This News