ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 38 11वीं की छात्रा ने नवजात को दिया जन्म, वॉशरूम से बाहर फेंका Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। तेजी से बदलते परिवेश के असर छोटे शहरों में भी देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कक्षा 11 की छात्रा द्वारा समय से पहले बच्चे को जन्म देने के बाद सरकारी आवासीय विद्यालय के सुपरिटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है. गर्भावस्था के सातवें या आठवें महीने में जन्मी बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है।

इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि पोड़ी गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में यह घटना मंगलवार को सामने आई जब छात्रावास अधीक्षक जय कुमारी रात्रे को 17 वर्षीय छात्रा के बीमार होने की सूचना मिली. हॉस्टल कम-स्कूल आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित है। हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने सुपरिटेंडेंट को बताया कि लड़की सोमवार देर रात से उल्टी कर रही थी. सुपरिटेंडेंट के अनुसार, जब उसके रोने की आवाज सुनी गई तो कैंपस में एक नवजात शिशु पाया गया. अस्पताल ले जाई गई छात्रा ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे को जन्म दिया था और सोमवार देर रात टॉयलेट की खिड़की से उसे फेंक दिया।


Share This News