ताजा खबरे
पहलगाम त्रासदी : आखातीज व स्थापना दिवस से जिला प्रशासन रखेगा दूरीमीडिया: रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के संबंध में लाइव कवरेज दिखाने से रखें परहेज * सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशगोंद कतीरा के यह हैं लाभ, इम्युनिटी होती है मजबूतसड़क हादसे में बाइक सवार की मौतबीकानेर में विवाहिता के गले में ओढनी फंसने से मौतनशे की हालत में युवक युवतियां मिले, रेव पार्टी पर छापा, भारी मात्रा में शराब मिलीHeadlines News: खास खबर- एक नज़रपोकरमल-राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार को100 साल पुराने रेडियो की प्रदर्शनी बीकानेर में 26 सेमांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्त
IMG 20210109 WA0118 मुरलीधर व्यास नगर में शिविर आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। नगर निगम बीकानेर व कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  तथा स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसी उद्देश्य से वार्ड नंबर दो मैं लिटिल पब्लिक स्कूल मुरलीधर व्यास नगर में शिविर लगाया गया.। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया की । शिविर का उद्घाटन पार्षद सुधा आचार्य कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के ओम सोनगरा एवं राजकुमार किराडू के कर कमलों से हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.
शिविर में  लोगों का उत्साह चरम पर था और वहां आने वाली भीड़ मैं महिलाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए  प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने का संकल्प किया गया.   कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने जानकारी देते हुवे बताया कि
स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत  महिलाओं तथा  दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गतकुल  112 लाभार्थियों ने आवेदन किया. शिविर में आने वाले लाभार्थियों को फ़ोटो स्टेट ऑनलाइन फार्म सेंट्रल नोटेरी आय प्रमाण पत्र  की सुविधा निशुल्क दी गई बैंक खाता भी मोके पर खोले गये । संस्था के प्रेस प्रवक्ता अनन्त श्रीमाली ने बताया की संस्था द्वारा आगामी 11 जनवरी को वार्ड नंबर 3 में सामुदायिक भवन बाबा रामदेव जी मंदिर के पास  12 जनवरी को वार्ड नंबर 4 में सामुदायिक भवन चांदमल जी बाग के पास  तथा 13 जनवरी को वार्ड नंबर 5  जवाहर स्कूल में आगामी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में सेवाएं देने वालों में पार्षद सुधा अचार्य प्रतिनिधि दिनेश जितेंद्र जोशी कमल सोनी कमल पारीक इंदु कवर राठौड़ दीपशिखा अरोड़ा संतोष परिहार पार्षद शिव शंकर बिस्सा विजय व्यास अमन पारीक गणेश किराडू   कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से  मुरली गहलोत प्रेम गहलोत अशोक कच्छावा मुरली गहलोत मनोज सोलंकी ओथ कमिश्नर एडवोकेट दिनेश कुमार आचार्य की तरफ से निशुल्क सेवाएं दी.
योजना के तहत 3 लाख  वार्षिक आय के शहरी गरीब परिवार इसका लाभ उठा सकते हैं इसमें मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड बैंक पासबुक पासपोर्ट फोटो व आय प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज है 


Share This News