ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20241014 WA0188 संभागीय आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी, वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन बीकानेर से वाया भगत की कोठी-जवाई बांध रेलवे स्टेशन से होते हुए रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल पर यात्रियों को लेकर सोमवार को रवाना हुई।


इसे संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई। इस दौरान श्री सवाई सिंह, श्री श्याम पंचारिया, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी मौजूद रहे। इसमें बीकानेर और चूरू जिले के 230 यात्रियो को भेजा गया है। ट्रेन में बीकानेर से ट्रेन प्रभारी महावीर सिंह चौहान, सहायक ट्रेन प्रभारी, मेडिकल टीम और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षकों को लगाया गया है।

श्री गौरव सोनी ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थाएं अन्य कार्य हेतु श्वेता चौधरी, सुनीता मेहरा, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन,अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा आदि द्वारा की गई।

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को

संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर , मंगलवार को दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) धनपाल मीना ने बताया कि बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा, भूमि आवंटन, पेयजल और विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, मौसमी बीमारियों की स्थिति, अवैध खनन की रोकथाम, स्वच्छता ही सेवा अभियान, अमृत 2.0 राइजिंग राजस्थान, मरम्मत योग्य सड़कों की स्थिति , खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति, सौंदर्य करण और साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यों में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।


Share This News