ताजा खबरे
IMG 20240901 WA0456 पूनरासर : कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर 7 से 9 सितम्बर तक भोजन सेवा** यात्रियों के बैग पर स्टीकर लगाए Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़। राजस्थान के उत्तरी व पश्चिमी इलाकों में मेले मगरियों की रंगत है। “बाबो भली करे “सेवा संस्था डागा मोहल्ला द्वारा 2 सितम्बर सोमवार को सुन्दर काण्ड पाठ , बाबे की ज्योत ओर मनोज रंगा द्वारा न्यू भजन “माने पूनरासर बुला लीजो “का लोकार्पण किया गया। संस्था के अशोक व्यास ने बताया संस्था द्वारा कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर 07 सितम्बर से 09 सितम्बर तक पैदल यात्रियों के लिए भोजन व जल सेवा निरंतर जारी रहेगी। संस्था के पदाधिकारी चंचल, गंगाधर , नौरंग (यश), गिरधारी , लक्ष्मी नारायण व्यास, महेश पारीक ,रूपकिशोर, निखिल, दीपक, शशांक, पवन, ललित आदि मौजूद रहे ।

रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा, बैग पर लगाए रेडियम स्टीकर

श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल ने रेडियम के स्टीकर लगा कर लोगों को सावचेत किया। श्री बजरंग धोरा धाम के आशीष दाधीच के नेतृत्व में सेवादारों ने हर पैदल चलने वाले की पीठ पर लटके बैग, दोपहिया वाहन के आगे-पीछे और कार-ट्रक आदि के आगे और पीछे रेडियम के स्टीकर चिपकाए। यहां तक ट्रेक्टर ट्राली, ट्रेलर और भारी वाहनों पपर भी रेडियम के स्टीकर लगाए रामदेवरा मेले में लाखों की संख्या में यात्री पैदल जाते है और गर्मी के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात्रि में भी पैदल यात्रा करते है। रात के समय दुर्घटना की आशंका ज्यादा होती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए ये रेडियम के स्टीकर चिपकाए गए हैं। मित्र मंडली की ओर से शोभासर रोड पर यात्रियों के बैग पर रेडियम स्टीकर चिपकाए। पैदल यात्रियों ने इस सेवा को बहुत ही सार्थक बताया है।

इस मौके पर बाबूसिंह राजपुरोहित , अशोक , अनुज मनोज, वासुदेव , रामचंद्र , मुकेश, नृसिंह , जितेंद्र, राधाकिशन,मदन, अविनाश,ओम प्रकाश, अजय, महावीर सिंह, विनोद, मनीष, अमित आदि ने सेवाएं दी।


Share This News