


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के उदयरामसर गाँव के पास मुख्य मार्ग के साइड में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने काले रंग की पेंट पहन रखी है । इसके दाँये हाथ पर गोविन्दराम डूडी नाम का टैटू बना हुवा है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है ।


इस अज्ञात शव की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, रमज़ान, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे। संबंधित गंगाशहर थाना पुलिस की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में हाल ही में आत्महत्या करने वालो की संख्या बढ़ी है।

