Thar पोस्ट न्यूज। एक वायरस अमेरिका में तेज़ी से फैल रहा है। इस वायरस ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इस वायरस का नाम नोरोवायस है। साधारण भाषा में समझा जाए तो इसे ‘विंटर वॉमिटिंग बग’ और ‘स्टोमक फ्लू’ (Stomach Flu) भी कहा जाने लगा है। इस वायरस से प्रभावित व्यक्ति को उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं परेशान करती हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र यानि CDC सीडीसी का कहना है कि पेट का वायरस, जिसे आमतौर पर ‘नोरोवायरस’ कहा जाता है फिलहाल अमेरिका के पूर्वोत्तर क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। दिसंबर 2023 के बाद से नोरोवायस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
ये है लक्षण : सीडीसी के मुताबिक नोरोवायरस के केस जो अमेरिका में सामने आ रहे हैं उनमें उल्टी, दस्त, पेट या आंतों में सूजन, तेज गैस्ट्रोएंटेराइटिस और खाने-पीने से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं। यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है और ये वायरस तेजी से और बड़ी आसानी से फैलता है। सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुसार, नोरोवायरस के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 12 से 48 घंटे बाद दिखते हैं। ज्यादातर लोग 1-3 दिन में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ दिनों तक संक्रामक बने रहते हैं नोरोवायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ सीधा संपर्क, जैसे देखभाल करना, खाना या बर्तन शेयर करना, या उनके द्वारा बनाया गया खाना खाने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए भोजन से फैलता है।