Thar पोस्ट, न्यूज। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुरस्कारों का ऐलान गुरुवार को किया गया है. इस बार, 132 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी गई है, जिनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, और पद्म श्री से सम्मानित हस्तियां शामिल हैं. सूची में पांच पद्म विभूषण और 17 पद्म भूषण के साथ दो युगल भी शामिल हैं. इसके अलावा, 110 पद्म श्री पुरस्कारों का भी ऐलान किया गया है. इस साल के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में 30 महिलाएं शामिल हैं, और सूची में आठ विदेशी व्यक्तित्व भी हैं, जो एनआरआई, पीआईओ, और ओसीआई श्रेणी में शामिल हैं. इसके अलावा, नौ मरणोपरांत पुरस्कारों का भी ऐलान किया गया है. इससे पहले, 23 जनवरी को सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कूर्परी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया था. पद्म विभूषण प्राप्तकर्ताओं में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और दक्षिण के अभिनेता चिरंजीवी भी शामिल हैं. राजस्थान के तीन हस्तियों को पद्म श्री मिले है. जो इस प्रकार है. 81 साल के जानकीलाल जिन्हें भीलवाड़ा के बहरूपिया बाबा कहा जाता है, बहरूपिया कलाकार हैं. अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद – बीकानेर के तेजरासर गांव के रहने वाले इन दो भाईयों की ये जोड़ी ने संगीत के शोबे में ग़ज़ल संगीत के साथ मांड गायकी को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।