ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
Share This News

Tp न्यूज़। खेल मंत्रालय भारत सरकार देशभर में जिला स्तर पर 1000 खेल, खेलो इंडिया के नाम से प्रारंभ कर रही हैं ,प्रथम चरण में देशभर में 100 खेलों के लिए इंडिया केंद्र खोले जाएंगे जिसमें ओलंपिक फुटबॉल एवं पारंपरिक खेलों में खिलाड़ियों को और अधिक तराशने और अधिक उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया कर रहे है इसमें बीकानेर में 14 खेलों में से चयनित खेल शुरू किए जाएंगे
जिला खेल अधिकारी कपिल ने बताया कि इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक, मुक्केबाजी,बैडमिंटन, साइकिलिंग,तलवारबाजी,हॉकी, जूडो,नौकायान,निशानेबाजी, कुश्ती,भारोत्तोलन,टेबल टेनिस सहित तैराकी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा ताकि यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में अपना स्थान बनाकर बीकानेर सहित प्रदेश का नाम रोशन करें
खेल अधिकारी मिर्धा ने बताया कि 14 खेलों के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा उनकी अनुशंसा जिला कलेक्टर से करवाने के बाद खेल मंत्रालय भारत सरकार को नाम प्रेषित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि बीकानेर में जितने भी खेलों के लिए खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे प्रत्येक खेल जो कि भारत सरकार द्वारा चयनित होने के पश्चात ₹5 लाख की राशि प्रारंभिक अनुदान के रूप में दी जाएगी उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन करने के अलावा अन्य जानकारी खेल मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर देख सकते हैं।


Share This News