Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार रात को अमरावत सिक्यूरटी द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण कर, नगर नगम आयुक्त पंकज शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मेहता ने रेलवे स्टेशन और सेटेलाईट हाॅस्पिटल में संचालित रेन बसेरे का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिस्तर, चदर को समय-समय पर धुलवाने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन स्थित रेन बसरे में उन्होंने छत पर टेन्ट लगाकर रैन बसरे में और व्यक्तियों की ठहरने की व्यवस्था की जाए। फिलहाल अभी इसमें 17 व्यक्ति रह रहे है। इसके बाद उन्होंने सेटेलाईट हाॅस्पिटल के अन्दर संचालित रेन बसरे का भी निरीक्षण किया। यहां पर तीन व्यक्ति रहते हुूए मिले।मेहता ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति रैन बसेरे का उपयोग करना चाहे तो सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें, हाथों को अच्छे से धुलवा कर और पूरी जांच के बाद ही रैन बसेरे में प्रवेश कराएं। जिला कलक्टर ने कहा कि रैन बसेरे में सोते समय उचित दूरी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही आपस में ये लोग ज्यादा बातचीत नहीं करें और दो व्यक्तियों के बिस्तरों के बीच उचित दूरी रहना जरूरी है। इसकी विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रुकने वाले सभी आगंतुकों का पूरा पता एवं उनकी स्वास्थ्य की पूर्ण जांच की स्थिति के बाद ही प्रवेश दिया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपालराम बिरदा उपस्थित थे।