Thar पोस्ट, न्यूज। बाबा रामदेव दर्शनार्थ जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा में तत्पर बंद मुट्ठी सेवा इस बार भी बुधवार, 13 सितंबर से बीकानेर-फलोदी-रामदेवरा रास्ते में बीकानेर से 103 किलोमीटर पर अपनी सेवाएं शुरू करेगा। बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए समिति द्वारा ठंडा जल और 18 घंटे लंगर की सेवा रहेगी। साथ ही मेडिकल सेवा, चाय एवं नाश्ते की सेवा के साथ-साथ पैदल यात्रियों के आराम करने के लिए ठंडा टेंट की व्यवस्था भी की गई है। पैदल यात्री यहां से ठंडा जल एवं शुद्ध देसी घी से बनी रोटी का प्रसाद लेकर आगे की यात्रा कर सकता है।
संघ के प्रमुख राकेश बत्रा ने बताया कि बीकानेर से 103 किलोमीटर दूर बाबा की दूज का केक भी काटा जाएगा। बाबा का केक काटकर सुबह तीज को यह सेवा यहां से सिंगुरी गांव के लिए रवाना होगी वहां माताजी मंदिर के नीचे यह सेवा विधिवत रूप से फिर शुरू कर दी जाएगी। वहां पर भी ठंडा जल लंगर मेडिकल के साथ-साथ यात्रियों के आराम की व्यवस्था की जाएगी। संघ प्रमुख ने कहा कि यहां पर सेवा बाबा की इच्छा तक जारी रहेगी।-वेदप्रकाश अग्रवाल